बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

गोपालगंज: रिश्वत के रुपयों के साथ धराए मनरेगा ऑडिटर,योजनाओं में गड़बड़ी के नाम पर कर रहे थे अवैध वसूली

177

सुधांशु/गोपालगंज

पटना Live डेस्क.  गोपालगंज में मनरेगा योजनाओं की जांच करने वाले दो ऑडिटरों को पुलिस ने रिश्वत के रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है…डीएम राहुल कुमार के आदेश के पर सदर एसडीएम शैलेश कुमार दास और नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दोनों ऑडिटरों को लाखों रूपये घूस लेते गिरफ्तार किया….पुलिस इनके पास से रिश्वत में लिए गए एक लाख 45 हजार रूपये भी बरामद किये हैं. गिरफ्तार किये गए दोनों ऑडिटर का नाम राहुल कुमार और रणविजय कुमार है… जिलाधिकारी को ये जानकारी मिली थी कि ये दोनों ऑडिटर लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं…पुलिस ने दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई शहर के पोस्ट ऑफिस स्थित एक होटल में की..जहां ये दोनों ठहरे हुए थे…
सदर एसडीएम शैलेश कुमार दास के मुताबिक डीएम राहुल कुमार को शिकायत मिली थी की मनरेगा की कई योजनाओ की ऑडिटिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है… इसी शिकायत के आधार पर सदर एसडीएम के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फ़ोर्स का गठन कर रात करीब 9 बजे पोस्ट ऑफिस चौक स्थित होटल के एक कमरे में छापामारी की गयी…

छापामारी में टीम ने मौके से वसूली किये गए एक लाख 45 हजार रूपये नगद बरामद किये… साथ हो दोनों ऑडिटर को गिरफ्तार कर लिया गया… एसडीएम के मुताबिक पैसे

Comments are closed.