बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सुशासन राज में महादलित अनाथ युवती ने लगाई एसपी से “इंसाफ’ और प्राण रक्षा” ख़ातिर गुहार

205

धर्मेन्द्र रस्तोगी, ब्यूरो कोर्डिनेटर, सारण

पटना Live डेस्क। सूबे में सुशासन की सरकार है। कानून अपना काम करेगा का ऐलान है।सुशासन बाबू नीतीश कुमार अपने आपको दलितों और महादलितों के मसीहा कहते है।उनलोगों की देखभाल व सुरक्षा की बात करते है। लेकिन सारण जिले की पुलिस है कि उनके मंसूबो पर पानी फेरती नजर आ रही है। तभी तो सारण जिले की दो अनाथ महादलित युवती एसपी साहिबा अनुसुइया रणसिंह साहू से मिल अपनी आपबीती सुनाई और अपनी बहन भाई की समेत खुद की प्राण रक्षा की गुहार लगाई।
सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के चमरहिया गांव निवासी स्वर्गीय सीताराम साह की 16 वर्षीय पुत्री बेबी कुमारी (रेखा कुमारी काल्पनिक) अपनी छोटी बहन व भाई के साथ खाना खा कर जर्जर व बगैर छत वाले घर में सोई थी, तभी अचानक घर के दरवाजे से बगल के रहने वाले परमात्मा के पुत्र संतोष कुमार व सतीश सिंह उर्फ खरहा सिंह के पुत्र संतोष सिंह आ धमके और चाकू के बल पर घर मे रखे माँ के गहने और छात्रवृति के रूप में मिले 1800 सौ रुपये जबरदस्ती छीन लिए और हम दोनों बहनों को कपड़ा उतारने के लिए बोले ऐसा नही करने पर हाथ पैर बांध दिए और मेरे साथ गलत व्यवहार करने की नीयत से मार पीट करने लगे। इसी दौरान अचानक कुत्ते की आवाज सुन एक संतोष जाकर देखने लगा,मौके का फायदा उठा कर चाहरदीवारी कूद अपनी बड़ी मम्मी के घर चली गई और अपनी बात बोल ही रही थी तभी दोनों घर से निकल भाग गए।


घटना के बाद से डरी सहमी बहने दूसरे दिन स्थानीय दाउदपुर थाने में इन दोनों के खिलाफ आवेदन दी मामला भी दर्ज हुआ। लेकिन थाने के लोग उनसे मिल कर कोई कार्यवाई नही कर रहे है। उल्टे में हमें धमकी भी दे डाले और बोले है कि तुम केस उठा लो नही तो तुम दोनों बहनों और भाई की हत्या कर देंगे। हम लोग डरे सहमे है लेकिन कोई कार्यवाई नही हो रही है,पढ़ाई भी छोड़ दी हूँ।
घटना 14 जुलाई 2017 की शुक्रवार को रात 11 बजे की बताई जा रही है,स्थानीय दाउदपुर थाने के चमरहिया गांव में गोंड़ जाति के स्व सीताराम साह की दो नाबालिक पुत्री जिसका उम्र 16 व 14 वर्ष है,इन मासूम बच्चियों की माँ बहुत पहले ही मर चुकी है। इन बच्चियों की देख भाल करने वाला कोई नई हैं,किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपनी गुजारा करती है,एसपी से मिलने के बाद अपनी आपबीती सुनाते हुए।

Byte:-रेखा कुमारी काल्पनिक नाम

Comments are closed.