बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive(वीडियो) पटना में दंबगई का चरम पेड़ से बांध कर युवक की घंटो निर्मम पीटाई

239

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के बिक्रम विधान सभा क्षेत्र रनियातलाब थाना से दंबगई की एक मामला प्रकाश में आया है जहा एक ट्रक ड्राइवर को पेड़ से बांध कर घंटो पिटाई की गई है। घटना रानीयतलाब थाना के एकबालगंज निसरपुरा गाँव की है। जहा द्वारा पूरे गाँव के सामने भोजपुर के एक ट्रक चालक के साथ गांव के ही अपराधी छवि के दबंगो बबन सिंह ,जुगनु सिंह,पवन सिंह तथा रब्बा सिंह द्वारा पहले तो ट्रक ड्राइवर से रंगदारी की मांग की गई और जब उसने इनकार किया तो मारपीट करने के बाद उसे एक पेड़ से बांध दिया गया। हद तो ये की महिलाएं भी घटना के वक्त मौजूद रही।पेड़ में बाँध कर मारना तथा उसके बाद भी रंगदारी देने से इनकार करने पर जान से मारने की  कोशिश किया जाने लगा लेकिन इसी दौरान स्थानीय पुलिस को सूचना गाँव वालों ने दे दी। खबर मिलते ही पुलिस दलबल के साथ गांव में पहुच गई। पुलिस के सामने युवक पर घर मे चोरी का इल्जाम लगाया जाने लगा। लेकिन उसके बाद भी दबंगो की दबंगई कम नही हुई और युवक को खोलने को राजी नही हुए…आप स्वयं देखिये दबंगों की गुंडागर्दी जो पुलिस से भी उलझ पड़ते है।

खैर,रनियातलाब थाना से पहुचे दरोगा शम्भु सिंह ने दल-बल के साथ पहुचकर चालक को हलका बल प्रयोग करते हुए पेड़ से बंधे युवक को पेड़ से खोल कर दबंगो के चंगुल से बचाया और एक दबंग को धर दबोचा। लेकिन सवाल उठता है कि एक पल को मान भी लिया जाये की (जैसा कि अब एक महिला आरोप लगा रही है) कि उसने चोरी भी की है तो क्या आरोपी को इस तरह सरेआम पेड़ से बांध कर पीटने जायजा है? कानून को अपने हाथ मे लेना भी तो अपराध है।

Comments are closed.