बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी ख़बर – वाराणसी में लगे प्रधानमंत्री मोदी के लापता होने के पोस्टर,देर रात पुलिस ने हटाये पोस्टर,

220

पटना Live डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के सिगरा और कचहरी इलाके में दीवारों पर चिपकाए गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगे इन पोस्टर पर लापता लिखा है। साथ ही पोस्टर पॉर लिखा है-‘’जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए।’’।

                   पोस्टर पर लिखा है- ‘’2017 मार्च माह की 4,5,6 तारीख को जनता के बीच अपने पूरी ताकत से उन्हें रोड शो और अन्य माध्यमों से चुनाव जिताने के लिए वोट मांगते हुए वाराणसी में अंतिम बार देखा गया,उसके बाद से अब तक लापता हैं।इनका पता न मिलने पर मजबूरन गुमशुदगी का एफआईआर दर्ज कराने पर काशीवासी मजबूर होंगे।’’

निवेदक – लाचार, बेबश, हताश काशी की जनता

यह पोस्टर किस व्यक्ति या संगठन ने लगाए हैं इसका जिक्र पोस्टर में नहीं है। वही मामला चुकी देश के  पीएम से जुड़ा है,इऩ पोस्टरों के बारे में पता चला बनारस पुलिस की टीम ने इसे रात में ही हटाने का काम शुरू कर दिया। साथ ही पुलिस पोस्टर लगाने वालों की तलाश कर रही है। इन पोस्टरों को वाराणसी के लोग भी गलत बता रहे हैं। उनके मुताबिक उनके सांसद वक्त-वक्त पर वाराणसी आते रहते हैं।

आगामी एक सितंबर को आने सम्भावना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी साल 4 से 6 मार्च के बीच वाराणसी में रुके थे। हालांकि तब यूपी में विधानसभा चुनाव था और उन्होंने दो दिनों तक वाराणसी में रुक कर रोड शो किया था. चुनाव से पहले पिछले साल 22 दिसंबर को कई योजनाओं का शिलान्यास करने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी आए थे। मार्च के बाद से अब तक पीएम मोदी वाराणसी नहीं आए हैं। हालांकि 1 सितंबर को नरेंद्र मोदी के वाराणसी आने की चर्चा है।

Comments are closed.