बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बागी नेता शरद यादव का सनीसनीखेज खुलासा,कहा-‘लालू तैयार नहीं थे महागठबंधन को,नीतीश कुमार थे आतुर’

176

पटना Live डेस्क. जेडीयू के बागी नेता शरद यादव ने सनसनीखेज खुलासा किया है..शरद यादव ने कहा कि सूबे में महागठबंधन बनाने के लिए लालू प्रसाद तैयार नहीं थे..जबकि नीतीश कुमार बार-बार उनके पास जाते थे..शरद यादव ने कहा कि वो खुद लालू प्रसाद के पास गए तभी लालू महागठबंधन बनाने को तैयार हुए…और राज्य में महागठबंधन बना…

शरद यादव ने कहा कि महागठबंधन के लिए लालू ने कहा कि मेरे ऊपर केस चल रहा और मैं तो चुनाव भी नहीं लड़ सकता, फिर हमने विचार विमर्श कर महागठबंधन बनाया और फिर एक मत होकर बिहार में नीतीश कुमार ने जनता के बीच जाकर वोट मांगा… चुनाव जीतने के बाद उसमें खोट निकालने की बात शुरू हुई और मैनडेट की परवाह किए बगैर उसे नकार दिया गया और महागठबंधन तोड़ दिया गया…

शरद यादव ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं हमेशा से ही उसूलों की लड़ाई लड़ता रहा हूं.. और कुछ भी हो जाए अपने उसूलों से पीछे नहीं हटूंगा… उन्होंने कहा कि मैं शुरू से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ रहा हूं और आज भी हूं.. मैंने इसके लिए पहले भी दो बार अपना इस्तीफा दिया है.. कोई मुझे झुका नहीं सकता..

उल्लेखनीय है कि बिहार में महागठबंधन के टूटने के बाद शरद यादव लगातार नाराज चल रहे हैं.. और उसके बाद उन्होंने पार्टी लाइन से बाहर जाकर बयानबाजी शुरू की जिसके बाद जदयू ने उन्हें चेतावनी दी..उन्होंने पार्टी के सिंबल पर भी अपना दावा ठोक दिया लेकिन चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक शरद यादव गुट द्वारा पार्टी पर दावा साबित करने के लिए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए जिसकी वजह से जदयू का सिंबल नीतीश गुट के पास ही रहा और शरद गुट का दावा चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया।

राज्यसभा की सदस्यता को रद्द करने के लिए भी राज्यसभा सचिव बागी शरद यादव और अली अनवर को नोटिस भेज चुके हैं… नोटिस में सचिव ने दोनों ही सांसदों से नीतीश खेमे की मांग पर जवाब मांगा है.. नीतीश खेमे ने शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है.. दोनों को अपना जवाब एक हफ्ते के अंदर देना है..

 

 

Comments are closed.