बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बटेश्वर बांध टूटने पर लालू का नीतीश पर निशाना,पूछा-‘अब क्या घड़ियाल ने तोड़ दिया बांध को’?

157

पटना Live डेस्क. उद्घाटन से पहले भागलपुर में बटेश्वर स्थान गंगा पम्प नहर योजना के बांध टूट जाने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है..लालू प्रसाद ने कहा कि लालू ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा कि, बांध था या बताशा जो पानी में आते ही गल गया… लालू ने कहा कि पहले बाढ़ में बांध टूटा तो नीतीश सरकार ने चूहे पर दोष मढ़ा ऐसे में अब क्या किसी घड़ियाल ने इस बांध को अपने थुथुन से मार के तोड़ दिया है…

लालू ने कहा कि न बांध की मरम्मती हुई थी न सही तौर से इसको बनाया गया था… उन्होंने सीएम और मंत्री पर कार्रवाई की मांग की. दूसरी ओर बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने कहा कि ये योजना 1977 की थी. नहर प्रणाली का निर्माण 1985-88 से हो रहा था. 1985 के बने नहर का 32 साल बाद उदघाटन हुआ ऐसे में हमसे बस चूक हुई की हमने नहर को चेक नहीं किया.

ललन सिंह ने कहा कि नहर बनने के बाद एनटीपीसी ने सुरंग खोद कर अंडर पास किया जिससे नहर कमजोर हुई है. इस मामले की जांच की जा रही है और जो भी लोग दोषी होंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. ललन ने कहा कि कहलगांव का ब्रीच रिपेयर कर लिया गया है.

 

Comments are closed.