बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बीजेपी के मंसूबों पर लालू का तंज,कहा-‘लोकसभा चुनाव में भाजपा और नीतीश दोनों हो जाएंगे साफ’

171

पटना Live डेस्क. शुक्रवार को बीजेपी नेताओं की दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ अहम बैठक हुई थी…इस बैठक में राज्य के सभी चालीस लोकसभा सीटें पर कैसे जीत दर्ज की जाए इस बात को लेकर चर्चा हुई…बीजेपी की इस चर्चा और सभी सीटों के जीतने के मंसूबे पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने तंज कसा है… लालू यादव ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा बिहार में 40 सीट का सपना देख रही है.. जबकि भाजपा-नीतीश दोनों बिहार में इस बार साफ हो जाएंगे…वहीं तेजस्वी यादव के देऱरत्न मार्ग वाले बंगले की मांग खारिज किए जाने से नाराज लालू ने कहा कि उप मुख्यमंत्री कोई संवैधानिक पद नहीं है, जबकि नेता प्रतिपक्ष संवैधानिक पद है.. बावजूद इसके सरकार अपना सिक्का चला रही है, तेजस्वी को बंगले का कोई मोह नहीं है..

बिहार में मंत्रियों के बंगले पर सियासी बयानबाजी जारी है… सरकार ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे पुत्र और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अनुरोध को खारिज करते हुए साफ कह दिया है कि उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के लिए तेजस्वी को पांच देशरत्न मार्ग खाली करना होगा.. तेजस्वी के लिए सरकार ने सुशील मोदी का पोलो रोड वाला आवास आवंटित किया है..

Comments are closed.