बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पीएम के साथ मंच पर 11 नेताओं को मिली जगह…आमंत्रण के बाद भी लालू और शत्रुघ्न नहीं होंगे शामिल…

193

पटना Live डेस्क. पीएम नरेंद्र मोदी पटना पहुंच चुके हैं. पटना स्थित पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष के मुख्य समारोह में भाग लेने के अलावा प्रधानमंत्री मोकामा में भी एक कार्यक्रम में शामिल होंगे लेकिन सबों की नजर पटना साइंस कॉलेज में होने वाले प्रोग्राम पर ही है.

यूं तो कार्यक्रम में लालू, बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा समेत बीजेपी के नये बागी बने यशवंत सिन्हा जैसे दिग्गजों को भी न्योता दिया गया है लेकिन उनका कार्यक्रम में नहीं आना तय है. लालू अपने बेटे तेजस्वी के साथ दिल्ली में है जबकि यशवंत सिन्हा भी पटना नहीं हैं.

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री साइंस कॉलेज परिसर में शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक रहेंगे. पीएम के साथ मंच साझा करने के लिये 11 वरिष्ठ नेता उनके साथ रहेंगे. मंच पर जगह पाने वाले संभावित अतिथियों में राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, अश्विनी चौबे, उपेंद्र कुशवहा, डॉ. सत्यपाल सिंह, कुलपति प्रो. रासबिहारी प्रसाद सिंह शामिल हैं.

पटना कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक अतिथियों के स्वागत के लिये कुलपति को तीन मिनट का वक्त मिला है. इस कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भाषण पांच मिनट का होगा जबकि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी चार मिनट में अपनी बात रखेंगे…

Comments are closed.