बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लालू ने किया ट्वीट,लिखा-‘जय हो चूहा सरकार की’!

211

पटना Live डेस्क.  राज्य में आई भीषण बाढ़ को लेकर भी राजनीति शुरु हो गई है…राजद और जेडीयू नेताओं के बीच आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर शुरु हो गया है.. और बयानबाजी का यह दौर मंत्री ललन सिंह के बयान के बाद शुरु हुई है…जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने कहा था 19 जिलों की एक करोड़ 71 लाख की आबादी जिस भीषण प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुई है उसमें बड़ी भूमिका चूहों की है..ललन सिंह ने कहा कि नदी के तटबंधों को इऩ्होंने ही तोड़ दिया…बांध के भीतर भारी संख्या में चूहे अपना आशियाना बना लेते हैं और उसमें  छेद कर पूरा का पूरा बांध ही कुतर डालते हैं…जल संसाधन मंत्री के इसी बयान को आधार बनाते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने राज्य सरकार पर पलटवार किया है.. लालू प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बाढ़ की जवाबदेही चूहों की है,नीतीश कुमार की थोड़े ही है? नीतीश तो नैतिकता के नशे में मस्ता और अंतरात्मा से वार्तालाप में व्यस्त हैं. ‘जय हो चूहा सरकार की’..

एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि हज़ारों टन शराब गायब- चूहे जिम्मेदार, बाढ़ में हज़ारों लोग मरे- चूहे जिम्मेदार, मानो ये चूहे ना हुए नीतीश के सरकारी बलि के बकरे हो गए! राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इसी मुद्दे पर बिहार सरकार की निंदा करते हुए कहा कि अगर बिहार में चूहे इतने शक्तिशाली हैं तो इन चूहों को ही सत्ता की कमान क्यों न दे दी जाए?

 

Comments are closed.