बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

भागलपुर: राजद रैली में नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर जमकर बरसे लालू,कहा-‘तेजस्वी सीएम बनकर रहेगा’

308

पटना Live डेस्क. सृजन घोटाले को लेकर राजद ने आज भागलपुर में जेडीयू और बीजेपी पर जमकर प्रहार किया..राजद नेताओं ने दावा किया कि उनके पास नीतीश कुमार और सुशील मोदी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं…उन्होंने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में निष्पक्ष जांच का आग्रह करेंगे…

भागलपुर के सैंडिस स्टेडियम में रविवार को सृजन के दुर्जनों की विसर्जन महासभा में नीतीश को सत्ता का लालची बताते हुए लालू सियासी आरोपों की मर्यादा से भी आगे निकल गए.. समर्थकों के बीच बेहद आक्रोश में दिख रहे लालू ने अपने विरोधियों पर जमकर आरोप लगाए.. लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव अपने पूरे भाषण में नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर ही ज्यादा हमलावर रहे.. अपने करीब एक घंटे के भाषण में तेजस्वी ने मुख्य रूप से नीतीश को ही निशाने पर रखा… तेजस्वी ने कहा कि 12 सितंबर को सभी जिलों में राजद कार्यकर्ता धरना देंगे…

लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अस्पताल में बच्चे मर रहे हैं.. दवा नहीं है.. डॉक्टर नहीं हैं.. फिर भी नीतीश ने तपोवन प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र को 50 करोड़ रुपये दे दिए..

भाजपा नेता शाहनवाज को निशाने पर लेते हुए लालू ने कहा कि वे सृजन में एक महिला को केक खिलाने जाते थे.. लालू ने सवाल किया कि घोटला उजागर होने के बाद नीतीश कुमार, सुशील मोदी और अश्विनी चौबे पर एफआइआर क्यों नहीं हुआ..

राजद प्रमुख ने कहा कि नीतीश को गद्दी का लालच है.. घोटाले की जानकारी उन्हें पहले से थी.. यदि मीडिया सक्रिय नहीं होता तो इसका खुलासा आसान नहीं होता.. नीतीश को पलटूराम बताते हुए लालू ने कहा कि भाजपा को पहले से इस घोटाले में नीतीश के नाम आने की जानकारी थी.. भाजपा ने नीतीश को ब्लैकमेल किया और कहा कि यदि साथ नहीं आए तो जेल जाना पड़ेगा…

लालू ने तेजस्वी के सीएम बनने की भी भविष्यवाणी की और कहा कि वह मुख्यमंत्री बनकर रहेंगे, लेकिन नीतीश की मर्जी से नहीं, जनता के समर्थन से… लालू ने कहा कि मुझे 20-25 वर्षों से मुकदमा लडऩे की आदत है… ये लोग मुझे डरा नहीं पाए तो मेरे बच्चों के पीछे पड़ गए..

 

Comments are closed.