बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सत्ता खोने के दर्द में कराह रहे लालू ने कहा-नीतीश है ढोंगी,हमें दिया धोखा

178

पटना Live डेस्क. लोग क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहते हैं लेकिन बिहार की राजनीति ने क्रिकेट के खेल को इस मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है. शाम में महागठबंधन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार इस्तीफा देते हैं और महज कुछ घंटों में ही वो दोबारा सीएम पद के उम्मीदवार घोषित हो जाते हैं. और आज सुबह वो एक बार फिर से बिहार की सत्ता की बागडोर संभाल लेते हैं. जबतक विरोधी कुछ समझ पाते तबतक नीतीश कुमार ने एक बार फिर सीएम पद की शपथ ले ली और इसबार उनकी सहायक बनी पुरानी सत्ता की भागीदार बीजेपी. आनन फानन में बीजेपी ने भी बिना मौका गंवाए नीतीश कुमार को अपना नेता मान लिया और नीतीश कुमार के साथ सत्ता में भागीदार हो  गयी. वहीं इस बात से सकते में आए लालू प्रसाद को फिलहाल कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है. रात में रांची निकलने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि न नीतीश,न तेजस्वी महागठबंधन कोई नया नेता चुने और सरकार बनाए. उन्हें भी ये अंदाजा नहीं था कि सबकुछ इतना जल्दी हो जाएगा. वो इधर रांची का रुख करेंगे और इधर रात में ही सबकुछ तय हो जाएगा. देखते ही देखते लालू सत्ता से बाहर हो गए और सत्ता में भागीदार रही आरजेडी अब विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए मजबूर हो गयी.

सत्ता खोने की दर्द में लालू ने आज रांची में चारा घोटाले के एक मामले में पेशी के बाद नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि, ‘नीतीश को हमने तिलक लगाकर छोटा भाई कहकर सत्ता सौंपी लेकिन नीतीश ने ऐसी धोखेबाजी की’.

ये वही नीतीश कुमार हैं जिन्होंने कहा था कि मिट जाएंगे लेकिन बीजेपी से कभी हाथ नहीं मिलाएंगे और आज देखो वही नीतीश है जो बीजेपी के साथ चला गया. ढोंगी नीतीश ने जीरो टॉलरेंस का ढोंग रचकर हमें धोखा दिया और चुपके-चुपके सारी बिसात बिछाई और वक्त आने पर तेजस्वी को फंसाकर धोखा दिया।

#WATCH RJD Chief Lalu Prasad Yadav addresses the mediahttps://t.co/cULdlzObG8

— ANI (@ANI_news) July 27, 2017

नीतीश कुमार और बीजेपी की यह डील थी जो हम समझ नहीं सके, वो तो राज्यपाल के नहीं जाने की बात पर ही मेरा माथा ठनका था और अब नतीजा सबके सामने है. अमित शाह जो सबसे बड़ा एडिटर है वही पटकथा लिख रहा था और नीतीश कुमार एक्टिंग कर रहा था.

लालू ने कहा कि अफसोस है कि आज हमारे बीच सच का रास्ता दिखाने वाले गांधी नहीं हैं. गांधी की हत्या इन्ही नरेंद्र मोदी और अ्मित शाह के नाथूराम गोडसे ने कर दिया और उसी नाथूराम गोडसे का मंदिर भाजपा बनाएगी.

लालू ने नीतीश पर जमकर हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार ऐसे व्यक्ति हैं कि जिधर देखा खीर उधर ही मुंह करके बैठ जाते हैं. बीजेपी से डायवोर्स हुआ तो हमारे पास आए और हमने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया लेकिन फिर वक्त आते ही बीजेपी की तरफ मुंह करके महागठबंधन को छोड़कर बीजेपी में मिल गए.

Past 15-20 yrs I have been fighting cases in courts. I was sentenced in a hurry. There was a conspiracy between Nitish K & BJP: Lalu Yadav

— ANI (@ANI_news) July 27, 2017

हमने नीतीश को सत्ता सौंपी, पूरे बिहार में घूम-घूमकर नीतीश के लिए वोट मांगा लेकिन देखो यह दिन दिखाया नीतीश ने?

लालू ने कहा कि बिहार की जनता जागरूक है और जानती है कि ऐसे लोगों के दिल में क्या है और अब तो साफ हो गया है. केंद्र सरकार लोगों को झांसा देने का काम कर रही है और जुमले लाकर लोगों को ठगने का काम कर रही है.

 

Comments are closed.