बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

वीडियो -राजधानी के नन्हे मुन्नों ने अपने नए राष्ट्रपति ख़ातिर लिखा”अभिनन्द पत्र”, श्री रामनाथ कोविंद को भेजने की तैयारी

160

बृज भूषण कुमार,ब्यूरो प्रमुख,पटनासिटी

पटना Live डेस्क। बिहार के महामहिम राज्यपाल राम नाथ कोविंद जी के राष्ट्रपति बनने पर बिहार के लोगो में ख़ुशी है। इसको लेकर पटना सिटी के चौकशिकारपुर स्थित जीतू प्रसाद लेंन के निजी स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चो में खासा उत्साह देखा गया। वही स्कूल के नन्हे बच्चो ने महामहिम राष्ट्रपति के शपथ के समारोह के बाद उनके सम्मान में “अभिनन्दन पत्र” लिखा है। जिसे स्पीड पोस्ट द्वारा महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द जी को भेजा जायेगा।


इन नन्हे छात्र अपने नए राष्ट्रपति के प्रति ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की जिस तरह बिहार को आगे बढ़ाने में उनका सहयोग रहा है उसी तरह अब देश की तरक्की के लिए भी अपना पूरा योगदान देंगे। बच्चो द्वारा भेजा जा रहा “अभिनन्दन पत्र” को लेकर इलाके के लोगो में भी ख़ुशी है। बिहार के महामहिम राज्यपाल से राष्ट्रपति का पद ग्रहण कर चूके है। यह बिहार वाशियो के लिए गौरव की बात है। वही इस अभिनन्द पत्र के बाबत एक नन्हे बच्चे  और उनकी शिक्षिका ने बताया कि उनके लिए ये गर्व का विषय है कि श्री कोविंद आज इस पद पर पहुचे है। सुने क्या कहना था बच्चों का

Comments are closed.