बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Viral वीडियो सॉन्ग -कल्पना पटवारी का मुल्क की गंगा-जमुनी तहजीब की छांव में छठ व्रत ख़ातिर भक्तिमय प्रस्तुति

214

पटना Live डेस्क। प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी ने लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत की महिमा और भक्ति से ओतप्रोत बेहद सुरीली म्यूजिक वीडियो के जरिये बिहार की माटी के धार्मिक सौहार्द की बेहद उम्दा तस्वीर खिंची है।पूरे सूबे में अमूमन हर साल कई मुसलिम परिवार भी पूरी श्रद्धा भाव से छठ का त्यौहार मनाते हैं। इसी थीम पर वीडियो में एक मुसलिम परिवार को छठ के दौरान होने वाले तमाम रीति-रिवाज को पूरी शिद्दत से निभाते दिखाया गया है। फिल्मांकन, गायन और म्यूजिक में बिहार की छाप दिखेगी और संगीत आपके दिल तक उतरकर रोमांचित करती है।वही लोक आस्था के महापर्व छठ को सिंगर कल्पना पटवारी के मधुर आवाज और वीडियो का खूबसूरत फ़िल्मकान जो को सामाजिक सौहार्द को नया आयाम देता है बेहद ख़ास बना देता है।

वही एक औरत का माँ बनने खातिर आस्था के हर दरवाजे को खटखटाना और सामाजिक कटाक्ष का दर्प आँख को नम कर देने वाला यह छठ पर्व का वीडियो कल्पना के शब्दों में – मेरा बिहार सर्वधर्म सम्मेलन का पावन स्थान है,देश के लिए एक अनोखा मिसाल है..  मेरा बिहार ही मेरे जीवन का आधार है… को बहुत हद तक चरितार्थ करता है।
तभी तो लोकआस्था का पर्व छठ पूजा हिन्दू और मुसलमान दोनों के लिये पावन है। ऐसा सिर्फ बिहार की माटी में ही सम्भव है। सूर्य देवता की पूजा जितनी श्रद्धा से हिन्दू करते है उतनी ही श्रद्धा से छठ घाट पर मुसलमान भी अस्ताचल सूर्य को नमन करते और उदगामी भगवान भास्कर को अर्ग देकर उनके सजदे में सर झुकते है।

नीचे दिये यूट्यूब लिंक पर लाइक और शेयर और सब्सक्राइब करना ना भूले।

https://goo.gl/ueyoZU

आपका सहयोग अनेकता में एकता को और मजबूत लड़ियों में पिरोयेगा और बिहार में में लोकआस्था के सबसे बड़े पर्व छठ की महिमा को दूर तलक पहुँचायेगा।

 

 

 

 

 

Comments are closed.