बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिग ब्रेकिंग(वीडियो) रौंनक को इंसाफ खातिर हंगामा आगजनी तोडफ़ोड़, लाठीचार्ज

239

बृज भूषण कुमार,ब्यूरो प्रमुख, पटनासिटी

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना सिटी के अगमकुआँ थाना क्षेत्र के कुम्हरार वैठका इलाके का रहने वाला 15 वर्षीय छात्र रौनक की हत्या का मामला अब तूल पकड़ लिया है।स्थानीय जनता के साथ छात्र -छात्रों भी लापरवाह पुलिस प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। वही छात्र रौनक के हत्या के विरोध में पटना सिटी के कुम्हार स्थित पुरानी बाईपास पर आग जनीकर मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया। साथ ही रौनक की बरामदगी में लापरवाही बरतने वाले दोषी पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी और करवाई किये जाने की मांग कर रहे है ।सड़क जाम होने के कारण यात यात पूरी तरह रहा,जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगो को शांत कराने की कोशिश की पर लोगो के आक्रोश ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितरबितर करने के लिए लाठिया भांजी।                                              आक्रोशित लोगो का कहना था की रौनक का अपहरण का मामला दर्ज कराने के बाद भी पुलिस इस मामले में लापरही बरती और रौनक का सुराग मिलने का भरोषा देकर परिजनों को बरगलाती रही ,समय रहते करवाई की जाती तो रौनक जिन्दा रहता..

छात्राओं ने रौनक की आत्मा की शांति के लिए कैंडिल मार्च भी निकाला। गौरतलब है बीते चार दिन पूर्व स्कूल जाने के दौरान बाइक सवार द्वारा अपहरण किया था। अपहरणकर्ता अपहरण करने के बाद परिजन से फोन पर 25 लाख की फिरौती की मांग किया।जिसकी सूचना परिजन ने पुलिस को लिखित रूप दिया। वही, पुलिस पुअपहरण का मामला दर्ज कर छान बीन शुरू किया।जहां पुलिस ने सी सी टीवी फुटेज के आधार पर अपहरणकर्ता का सुराग लगाया और उसके आधार पर पुलिस ने पड़ोसी विक्की पासवान को गिरफ्तार कर पूछ ताछ की ।जहां उसने अपना जुर्म कबूल किया और अपहरण के दिन ही छात्र रौंनक की हत्या करने का खुलासा किया। रौंनक के अपहरणकर्ता के बयान पर श्रृंगार कॉर्नर दुकान से छात्र रौंनक के शव को बरामद किया गया। पुलिस की माने तो पड़ोस का रहने वाला अभियुक्त विक्की पासवान छात्र रौशक झांसे में लेकर स्कूल जाने के दौरान उसे मोटर साइकिल पर बैठाया और अपने श्रृंगार कॉर्नर दूकान पर लाया , जहाँ दूकान का सटर बंद कर रौनक का हाथ पैर बांध कर उसके मुँह पर टेप लगा दिया और परिजनों से 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग कीया,जब सीसी टीवी फुटेज को खंघाला गया तो विक्की पासवान रौनक को मोटर साइकिल पर बैठा कर दूकान तक लाने की फुटेज सामने आई। जिसके आधार पर कड़ी पूछ ताछ की गई। जहाँ उसने अपने गुनाह काबुल करते हुए दुकान में हत्या करने की बाई बताई और शव को दूकान में ही छिपा कर रखने की बात भी कबूला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार विक्की से कड़ी पूछ ताछ कर इस घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तार करने की बात दुहराई है ​

Comments are closed.