बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह का शरद यादव पर तीखा हमला,कहा-‘शरद यादव की बिहार में कोई हैसियत नहीं’

188

पटना Live डेस्क. जेडीयू के बागी नेता शरद यादव और नीतीश कुमार खेमों के बीच जुबानी जंग जारी है…शब्दों के इस मकड़जाल में भाषाई मर्यादाएं भी तार-तार हो रही हैं…कोई खुद को असली जेडीयू बता रहा है और दूसरे के लिए गए फैसलों को अंसवैधानिक करार दे रहा है…शरद यादव गुट को लेकर नीतीश कुमार खेमे में खासा रोष देखा जा रहा है…इसी सिलसिले में जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने शरद यादव को कोसने में राजनीतिक मर्यादा भूल बैठे..मीडिया से बातचीत के दौरान संजय सिंह ने शरद यादव को शिखंडी से लेकर राजनैतिक गद्दार तक कह डाला…संजय ने कहा कि उनकी बिहार में कोई हैसियत नहीं थी.. और नीतीश कुमार ने ही उन्हें बिहार में स्थापित किया.. संजय सिंह ने कहा कि अब शरद यादव का काउन्डाटउन शुरु हो गया है.. उनपर कार्रवाई जरूर होगी…संजय सिंह ने कहा कि जदयू का मतलब है नीतीश कुमार ना कि शरद यादव.. उनके दावे को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है तो अपनी राज्यसभा की सदस्यता बचाने के लिए वे पूरे देश में छाती पीट रहे हैं.. अब तो वे बेशर्मियत की सारी हदें पार कर चुके हैं..

दूसरी ओर बीजेपी विधायक और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष नितीन नवीन ने कहा कि शरद कभी भी बिहार के नेता नहीं रहे हैं… अक्सर वो वैशाखी के सहारे ही राजनीति करते रहे हैं.. उन्होंने कहा कि लालू यादव और कांग्रेस के नाम पर जो सवार होगा वो निश्चित रूप से डूबेगा..

गौरतलब है कि शरद यादव की अगुवाई वाली जदयू ने नीतीश कुमार को अध्यक्ष पद से ही हटा दिया है.. और इसके साथ ही गुजरात के विधायक छोटू वसावा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया है.. इसके साथ ही शरद गुट ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक अनुशासनात्मक समिति भी बना ली है..

 

Comments are closed.