पटना Live डेस्क। बिहार के भोजपुर के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के सिंबल लालटेन छाप पर जीते विधायक द्वारा नक्सली संगठन से अपने से रिश्तों के कुबूल नामे और थाना उड़वाने के बाबत कहने के वीडियो के वायरल होने पर जदयू ने इस मामले पर राजद पर सियासी हमला कर बोल दिया है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राष्टीय जनता दल लंपट संस्कृति की पार्टी बन गई है। साथ ही स्पष्ट किया कि सूबे में कानून का राज है ….
उल्लेखनीय है कि नक्सली हिंसा ने आज़ादी के बाद से अब तक मुल्क मुल्क के लाखो माओ की गोद सुनी कर दी तो लाखो सुहागनों का सुहाग उजाड़ दिया है। देश की प्रगति में बाधक और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुके लाल आतंक से अपने रिश्तों को सरेआम कुबुलता बिहार के राजद विधायक है। अब जान लीजिए कौन है ये विधायक? नाम है – राम बिशुन सिंह लोहिया। बिहार के भोजपुर के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र राजद के सिंबल लालटेन छाप पर जीते हैं। एमएलए धरना पर बैठे है। ये और अपने समर्थकों से कहते है। पूरे होश में राजद विधायक कुबूल रहे है कि हमारे पास एमसीसी है, मेरा बेटा 3 लाख “एथि” देता हैं। थाना उड़वा डेंगे। वजह धनगांई के थानेदार मनिंदर कुमार को खुलेआम मादर… कह रहे हैं।