बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कु्मार का लालू प्रसाद पर तीखा हमला,लिखा-‘पितृपक्ष में राजनैतिक पापों का पिंडदान कर आएं लालू’

195

पटना Live डेस्क. राज्य में महागठबंधन सरकार के गिरने के बाद से ही राजद औऱ जेडीयू एक दूसरे पर हमलावर हैं…दोनों पार्टियां एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती..राजद की तरफ से पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी  यादव और खुद लालू प्रसाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जुबानी हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते..जेडीयू की तरफ से सोमवार को ही सीएम नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद पर जमकर हमला बोला था..वहीं आज जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर तीखा हमला बोला है..लालू प्रसाद को लिखे एक पत्र में नीरज कुमार ने कहा कि पूर्व में किए गए कामों के लिए लालू प्रसाद को माफी मांगनी चाहिए और जेडीयू लालू प्रसाद से यह अनुरोध करती है कि ‘अपने राजनैतिक महापाप एवं इसके दुष्परिणाम से बचने के लिए राजनैतिक कर्मकांड के तहत अपने दल की प्रक्रिया में पिंडदान की यह प्रक्रिया सुनिश्चित करें’.

नीरज कुमार ने लालू प्रसाद पर तंज कसते हुए लिखा है कि, ‘भले ही आप सजायाफ्ता हैं,चुनाव लड़ने के अयोग्य हैं लेकिन आपके राजनीतिक महपाप के चलते आपके परिवार के सदस्य सीबीआई,ईडी और आयकर विभाग के चक्कर में पड़ गए हैं’..लालू प्रसाद को उद्धृत एक पत्र में नीरज कुमार ने आगे लिखा है कि, यह सही है कि हमारे कथन अथवा सलाह का आपके उपर कोई असर नहीं पड़ेगा,लेकिन भ्रष्टाचार से संबंधित होना एवं सजायाफ्ता होने के बावजूद आपके मुंह से डॉ राममनोहर लोहिया,जननायक कर्पूरी ठाकुर के कथन को उद्धृत किए जाने से उनकी आत्मा को कष्ट की अनुभूति हो रही होगी…

जाहिर है सत्ता से बेदखल होने की कसर राजद के लालू प्रसाद और उनके दोनो बेटों में हैं..इसलिए वो खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किसी भी मुद्दे को लेकर तीखा हमला बोलते हैं..चाहे सृजन घोटाले का मामला हो..या फिर बाढ़ राहत से जुड़ा मामला..वहीं जेडीयू भी सीएम के खिलाफ तेजस्वी और लालू प्रसाद के हमले का माकूल जवाब देने में पीछे नहीं हटती है और नीरज कुमार का यह ताजा आरोप उसी का उदाहरण है…

 

Comments are closed.