बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जानिए जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने क्यों कहा कि अब तेजस्वी से कोई नहीं करेगा शादी?

143

पटना Live डेस्क. कल तक साथ रहे जेडीयू और आरजेडी नेता गठबंधन टूटते ही एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. एनडीए गठबंधन में शामिल नीतीश कुमार ने शपथ भी ले ली और बहुमत भी हासिल कर लिया लेकिन दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर राजनीतिक हमले के साथ-साथ निजी जिंदगी पर भी निशाना साध रहे हैं. ताजा हमला जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने किया है. तेजस्वी यादव की शादी की बात पर बोलते हुए नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव के चेहरे पर इतनी कम उम्र में ही करप्शन का दाग लग गया. जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लग गई है. ऐसे में उन्हें शादी के लिए कौन पूछेगा? जेडीयू प्रवक्त ने कहा कि राजनीति में चेहरे का बहुत मोल होता है. 28 साल की ही उम्र में उनके चेहरे पर भ्रष्टाचार का दाग लग गया है. नीरज ने कहा कि नीतीश कुमार बहुत बड़े पॉलिटिकल डॉक्टर हैं. वह ऐसा सीजेरियन ऑपरेशन करते हैं कि रोगी को पता भी नहीं चलता और इलाज हो जाता है. उन्होंने कहा कि लालू यादव राजनीतिक बदलाव की बात करते हैं, लेकिन वह खुद भ्रष्टाचार के केस में फंसे हुए हैं. बार-बार उन्हें सीबीआई की कोर्ट में पेश होने के लिए रांची जाना पड़ता है. अब तो ईडी का केस भी चल रहा है. उन्हें अब दिल्ली का चक्कर भी लगाना पड़ेगा.

लालू का पूरा समय अब केस मुकदमे में चला जाएगा. वह अपना ध्यान परिवार को बचाने में लगाएंगे कि राजनीति करेंगे. वह मानसिक तनाव में रहते हैं कि पता नहीं कब जेल जाना पड़ जाए.

इससे पहले शुक्रवार को विधानसभा में विश्वास मत के दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था और कहा था कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई ‘स्‍वीट डील’ हो चुकी थी, इसीलिए धर्मनिरपेक्षता की बात करने वाले नीतीश भाजपा और आरएसएस की गोद में जा बैठे.

तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार गिराकर नीतीश ने जनता को धोखा दिया है. सबकुछ पहले से तय था. पहले तो सर्वाधिक विधायक होने के बावजूद सरकार बनाने का मौका नहीं दिया गया, फिर विश्‍वास मत के दौरान भी गुप्‍त मतदान की बात नहीं मानी गई.

 

Comments are closed.