बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जेडीयू की तरफ से शरद को दो टूक,उन्हें दे देना चाहिए राज्यसभा से इस्तीफा

164

पटना Live डेस्क.  राज्य में नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव नाराज चल रहे हैं. बागी तेवर अपनाए शरद यादव को जेडीयू ने राज्यसभा के नेता पद से हटा दिया है. अब पार्टी ने यहां तक कह दिया है कि शरद यादव को राज्यसभा से इस्तीफा दे देना चाहिए.जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि अगर शरद यादव पार्टी लाइन के खिलाफ जा रहे हैं, पार्टी सुप्रीमो नीतीश कुमार के खिलाफ बोल रहे हैं तो उन्‍हें राज्‍य सभा से इस्तीफा दे देना चाहिए. अजय आलोक ने आगे कहा कि जनता ने महागठबंधन को मैंडेट जरूर दिया था, लेकिन भ्रष्‍टाचार के लिए नहीं.

गौरतलब हो कि शरद के पार्टी लाइन विरोधी अभियान के कारण जदयू ने उन्‍हें 19 अगस्त को होने वाली जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है. हालांकि, शरद ने किसी पार्टी विरोधी गतिविधि से इन्‍कार किया है.

 

Comments are closed.