बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

राजद और जेडीयू प्रवक्ताओं का बयान युद्ध जारी!

165

पट Live डेस्क. राज्य की महागठबंधन सरकार में बयानों का दौर जारी है. राजद और जेडीयू दोनों एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं, लेकिन ठोस होता कुछ नहीं दिख रहा है. बयानों का ताजा हमला राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह ने जेडीयू प्रवक्ताओं पर बोला है. रघुवंश सिंह ने जेडीयू प्रवक्ताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि वो लोग गाली देने वाले प्रवक्ता हैं,और उनकी नौकरी गाली देने की है. उन्होंने कहा कि राजद ने जिन्हें ताज सौंपा है वो बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह ने जेडीयू नेता शरद यादव का बचाव किया और कहा कि वो अनुभवी नेता हैं और जेडीयू को उनकी बातें माननी चाहिए. लालू प्रसाद पर आए संकट को उन्होंने सुल्तानी आपदा करार दिया और कहा कि ये संकट भी थोड़े समय के लिए है और ये जल्दी ही टल जाएगा.तेजस्वी यादव को निर्दोष बताते हए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने इससे भी बड़ी आपदा देखी है.
वहीं रघुवंश सिंह के इस बयान पर जेडीय़ू ने भी करारा जवाब दिया है.जेडीयू प्रवक्ता निखिल ने कहा कि विनाश काले विपरित बुद्धि हो गयी है,हम भ्रष्टाचार के खिलाफ भाषा बोल रहे हैं ना कि बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं. जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह दरअसल राजनीतिक बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं, और मुश्किल ये है कि हम उनकी कोई मदद भी नही कर सकते. उनकी मानसिक पीड़ा उभर-उभर कर बाहर आ रही है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की है और उन्होंने कभी भ्रष्टाचार को लेकर किसी से भी समझौता नहीं किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कभी कुशासन की सरकार की पहल नहीं करेंगे. उन्होंने सुशासन की मिसाल पेश की है और इस जनम तो क्या अगले जनम में भी नीतीश इससे कोई समझौता नहीं करेंगे।
इसका जवाब देते हुए राजद नेता शक्ति सिंह ने कहा कि बेवजह की बयानबाजी से जो गलतफहमियां पैदा की जा रही हैं वो ठीक नहीं है. ऐसे समय में नेताओं को संयम, भाषा और मर्यादा का खयाल रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सब ठीकठाक है. रघुवंश बाबू के बयान को दूसरे रूप में लेना ठीक नहीं है.

Comments are closed.