बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लालू के आरोपों पर जेडीयू का पलटवार,कहा-सीएम को आरोेप मुक्त कर चुकी है कोर्ट

145

पटना Live डेस्क. बिहार में महागठबंधन क्या टूटा, इसमें शामिल दो बड़े दलों के बीच आरोपों-प्रत्यारोपों की झड़ी लग गई. बीजेपी के साथ नीतीश कुमार के जाने के बाद नाराज लालू ने  नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और नीतीश कुमार के खिलाफ मर्डर और आर्म्स एक्ट के आरोप लगाए. लालू के इस संगीन आरोप के खिलाफ जेडीयू ने राजद पर पलटवार किया है. सरकार गठन के बाद जेडीयू ने लालू के आरोपों का जवाब देने के लिए अपने प्रवक्ताओं की टीम उतारी. पूर्व मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह ने नीतीश कुमार की तरफ से कमान संभालते हुए कहा कि लालू जी जिस तरह से नीतीश कुमार पर आरोप लगा रहे हैं वो सरासर गलत और बेबुनियाद है. ललन सिंह ने कहा कि लालू और राजद को हमेशा से तथ्यों को तोड़ कर पेश करने की आदत है. लालू नीतीश जी पर जिस हत्या केस में शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं उस केस में कोर्ट उन्हें पहले ही आरोप मुक्त कर चुकी है. उन्होंने कहा कि लालू के सीएम रहते पुलिस ने इस केस की जांच भी करायी थी.  ललन ने कहा कि कोर्ट ने इस मामले में नीतीश कुमार को 2008 में ही आरोपमुक्त कर दिया था.

जेडीयू में उठ रहे बगावती सुर के बारे में ललन ने अली अनवर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अली अनवर अब पार्टी पर हमला कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं लेकिन वो शायद भूल रहे हैं कि दो बार भाजपा के वोट से ही वो खुद राज्यसभा गए हैं.

Comments are closed.