बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

‘जिनपर आरोप लगा है वो पूरे तथ्यों के साथ जवाब दें’: जेडीयू

210

तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार की एफआईआर के बाद बीजेपी हमलावर है. इस बीच जेडीयू ने कहा है कि पार्टी अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ है. पार्टी ने कहा कि हम कुर्बानी देना जानते हैं,लेकिन जिसपर आरोप लगा है उससे तथ्यों के साथ पक्ष रखने की अपेक्षा करते हैं. जेडीयू भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करेगा. पार्टी की परंपरा और सिद्धांत से कोई समझौता नहीं होगा. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि,’जिनपर आरोप लगा है,वे जवाब दें. उनसे इसकी अपेक्षा की जाती है कि तथ्यों का सामने रखें. भ्रष्‍टाचार व अपराध के खिलाफ जीरो टोलरेंस की जो लाइन हमने खींची है, उससे पीछे नहीं हट सकते.

बीते शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के 12 ठिकानों पर सीबीआइ ने छापेमारी की. इस मामले में सीबीआइ ने लालू-राबड़ी तथा उनके डिप्‍टी सीएम बेटे तेजस्‍वी यादव सहित कई अन्‍य के खिलाफ एफआइआर दर्ज की. इस मामले को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर जदयू की अहम बैठक हुई. बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर चर्चा हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार अपना काम करेगी और कानून अपना काम करता रहेगा. इसके बाद जदयू ने पार्टी कार्यालय में अपना रूख और स्‍पष्‍ट कर दिया.

Comments are closed.