बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Breaking-  राजद प्रवक्ता का जदयू एमएलसी सह मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह पर गंभीर आरोप,मामला पहुचा थाने

314

पटना Live डेस्क। सूबे में महागठबंधन की सरकार में कभी एक दूसरे के साथी रहे राजद और जदयू के बीच सियासी कटुता और युद्ध व आरोप प्रत्यारोप नीत नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। ताजा मामले में जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह पर युवा राजद के प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने फोन पर धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। अरुण ने कोतवाली थाने को दिए अपने लिखित बयान में पुलिस को सूचना दी है कि नीतीश सरकार के खिलाफ सोशल साइट्स पर बहुत लिखते और बोलते हो। हम चाहें तो तुम्हें मरवा देंगे।प्रशासन से तबाह करवा देंगे। जिंदा रहोगे तब न राजनी​ति करोगे। मैं चाहूं तो तुम्हें एक घंटे में जान से मरवा दूं। ये तमाम धमकियोंदेने का आरोप लगा है जदयू के एमएलसी संजय सिंह पर और आरोप लगाया है, युवा राजदके प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार यादव।


अरूण की मानें तो उनके मोबाइल नंबर 9939681152 पर मंगलवार सुबह करीब 10:33 बजे 7992364149 से कॉल आया था। कॉलर ने खुद को जदयू एमएलसी संजय सिंह बताया।इसके बाद उन्हें धमकी दी और गंदी गालियां दी।वो भी नीतीश सरकार के खिलाफ लिखने और बोलने के लिए।अरूण कुमार यादव ने इस पूरे मामले की जांच करने और कॉल कर धमकी देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की डिमांड कोतवाली थाने की पुलिस से की है।

दूसरी तरफ अपने उपर लगे आरोपों को जदयू एमएलसी संजय सिंह ने सिरे से नकार दिया है। उनकी मानें तो जिस मोबाइल नंबर कर जिक्र अरूण कुमार यादव ने अपने कंप्लेन में किया है, वो उनका नहीं है। वो मोबाइल नंबर गांव में रहने वाले उनके चचेरे भाई अजय का है। धमकी देने का आरोप उनपर क्यों लग रहा है।ये उन्हें भी समझ में नहीं आ रहा है।

वहीं इस मामले को पटना पुलिस भी गंभीरता से देख रही है।डीएसपी लॉ एंड आर्डर मो.शिबली नोमानी के अनुसार मिले कंप्लेन की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कानून के अनुसार किसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।
वही इस बाबत अरुण का कहना है कि कल तक सिंह राजद के कसीदे पढ़ते नहीं थकते थे,आज गरिया रहे हैं। पहले सुशील मोदी के सामने और समानांतर छपने के लिए अखबारों के दफ्तर में मारे फिरते थे,अब साथ फोटो छपाने के लिए जद्दोजहद करते हैं। गिरगिट भी इतनी जल्दी रंग नहीं बदलता, जितनी जल्दी संजय सिंह बदले।नीतीश कुमार विकास पुरुष ने विकास तो पैदा नहीं किया,हां खेले खेलाए परिवर्तन सिंह को गोद लिया है।

 

Comments are closed.