बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

शरद यादव के खिलाफ जेडीयू का रवैया सख्त,’लालू और तेजस्वी शरद के लिए आदर्श,अगर दिल मिल गया हो तो हाथ भी मिला लें’

148

पटना Live डेस्क. शरद यादव की पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर जेडीयू का रवैया सख्त होता जा रहा है. अब पार्टी के अंदर भी उऩके खिलाफ सुर उठने शुरु हो गए हैं. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि शरद यादव का बिहार दौरा राजद प्रायोजित है.नीरज कुमार ने कहा कि शरद यादव भ्रष्टाचार के मामले में आत्मसमर्पण कर चुके हैं. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि ,’लालू और तेजस्वी अब शरद यादव के आदर्श बन गए हैं.’अगर उनका दिल लालू से मिल गया है तो वो उनसे हाथ भी मिला लें.उनका पार्टी में रहना या जाना हमारे लिए चिंता की बात नहीं है. पार्टी प्रवक्ता की तरफ से दिए गए बयान से यह साफ संकेत निकल रहा है कि जेडीयू शरद यादव को पार्टी से निष्कासित भी कर सकती है. जेडीयू शरद यादव के पार्टी विरोधी रवैये से नाराज है और जानकारी मिल रही है कि शायद इसी बिहार दौरे के क्रम में ही जेडीयू उऩके खिलाफ कोई फैसला ले ले.

 

 

Comments are closed.