बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

इशारों ही इशारों में जेडीयू ने मांगा तेजस्वी का इस्तीफा, के सी त्यागी का बड़ा बयान

132

पटना Live डेस्क.  बिहार में चल रही सियासी उठापटक के बीच जेडीयू ने एक तरह से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर अपना स्टैंड साफ कर दिया है. पार्टी के बड़े नेता और प्रधान महासचिव के सी त्यागी ने इशारों ही इशारों में यह संकेत दे दिया की जेडीयू तेजस्वी यादव का इस्तीफा चाहती है. के सी त्यागी ने दिल्ली में तेजस्वी प्रकरण पर कहा कि नीतीश जी पहले भी भ्रष्टाचार के मसले पर आरोपी मंत्रियों के इस्तीफे ले चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी जेडीयू के मंत्री होते तो अभी तक नीतीश कुमार उनका इस्तीफा ले चुके होते.

उल्लेखनीय है कि सीबीआई की छापेमारी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ केस के बाद दोनो दलों के बीच सियासी लड़ाई चरम पर है. जेडीयू ने जहां सीएम नीतीश कुमार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का हवाला देकर राजद पर तेजस्वी यादव के इस्तीफे का दवाब बनाया है वहीं राजद ने एक सुर से तेजस्वी के इस्तीफे से साफ इनकार कर दिया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने साफ कर दिया है कि तेजस्वी यादव के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता. ऐसे में दोनों दलों के बीच राजनीतिक खींचतान जारी है और पार्टी नेताओं के बीच आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर भी जारी है.

 

 

 

Comments are closed.