बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

राज्य के बाढ़ पीड़ितों के लिए राजद और कांग्रेस के दिल में कोई हमदर्दी नहीं-जेडीयू

226

पटना Live डेस्क. राज्य में अब बाढ़ राहत कार्यों को लेकर राजनीति शुरु हो गई है.जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी ने आरोप लगाया कि राजद नेता और कांग्रेस के नेताओं पास बाढ़ पीड़ितों के साथ हमदर्दी दिखाने और उनकी मदद करने की कोई मंशा नहीं है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत एक भी कांग्रेस के नेता बाढ़ पीड़ितों के लिए ना कोई बयान दिया और ना ही चिंताएं जाहिर की. शायद बिहार में चुनाव नहीं है, चुनाव तो गुजरात में है.

त्यागी ने कहा कि लालू जी तो स्थानीय हैं लेकिन उनका सारा जोर बाढ़ पर कम और 27 अगस्त की रैली पर ज्यादा है. उन्होंने आरोप लगाया कि रैली के लिए जगह- जगह बाढ़ पीड़ितों के राहत के काम में रोड़े भी डाल रहे हैं.

जदयू नेता ने कहा कि ऐसी अमानवीय और संवेदनहीनता की स्थिति 50 साल के राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखी.

 

Comments are closed.