बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ऑल इज नॉट वेल इन बिहार पॉलिटिक्स,जेडीयू ने फिर कहा स्थिति स्पष्ट करें तेजस्वी

226

पटना Live डेस्क.   सत्ता के लिए शह औऱ मात के खेल के ऐसे कम ही उदाहरण आपको देखने को मिलेंगे जो उदाहरण फिलहाल अभी बिहार की राजनीति में देखने को मिल रहा है. पहले जेडीयू सवाल पूछती है खबरें आती है कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को अपना पक्ष रखने के लिए कुछ दिनों की मोहलत दी है. वो मोहलत भी बीत जाती है. इधर तेजस्वी के पक्ष में राजद उनके साथ खड़ी होती है और वो उनके इस्तीफे को लेकर साफ इनकार करती है. फिर कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच वन टू वन मुलाकात होती है कयास ये लगाए जाते हैं कि नीतीश कुमार तेजस्वी से इस्तीफे की मांग करेंगे लेकिन जो जानकारी सामने आती है उसके बाद यह पता चलता है कि तेजस्वी के इस्तीफे की बात हुई ही नहीं. इस बीच जेडीयू आरजेडी के बीच सुलह की खबरें आती हैं और कहा जाता है कि सबकुछ सामान्य हो गया और फिलहाल गठबंधन सरकार पर कोई खतरा नहीं है. लेकिन अगले दिन ही एकबार फिर स्थिति बदलती है.  जेडीयू ने आज एकबार फिर तेजस्वी यादव पर हमला बोला और स्थिति स्पष्ट करने की बात कही. जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि,जेडीयू आरोपों को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की बात को लेकर अभी भी कायम है. जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी जनता के सामने स्थिति और अपने उपर लग रहे संगीन आरोपों को स्पष्ट करें. कैबिनेट बैठक के बाद नीतीश कुमार से तेजस्वी की मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल के बारे में बोलते हुए अजय आलोक ने कहा कि, सीएम से तेजस्वी की मुलाकात का कोई राजनीतिक मततब नहीं था, क्योंकि दोनों की मुलाकात सरकारी कार्य को लेकर हुई थी.

उधर भाजपा ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव ने कहा नीतीश कुमार जीरो टॉलरेन्स की नीति की बात करते थे, तो अब कहां गया नीतीश का वो सिद्धान्त? बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश और तेजस्वी में क्या बात हुई ये बिहार की जनता को बताया जाना चाहिए.

Comments are closed.