बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

कोलंबो टेस्ट: एक पारी और 53 रनों से जीतकर भारत ने ली सीरीज में अजेय बढ़त, तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे

154

पटना Live डेस्क. लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने आज यहां दूसरे क्रिकेट टेस्‍ट में मेजबान श्रीलंका को एक पारी और 53 रन से हरा दिया. दिमुख करुणारत्‍ने और कुसल मेंडिस के साहसिक शतक के बावजूद श्रीलंका टीम लंच के बाद अपनी दूसरी पारी में 386  रन बनाकर आउट हुई. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके.  श्रीलंका टीम ने मैच के चौथे दिन पहले सेशन में जमकर संघर्ष किया लेकिन लंच के बाद जडेजा ने लगातार विकेट लेते हुए श्रीलंकाई बल्‍लेबाजी को पूरी तरह से बैकफुट में ला दिया. इस जीत के बाद भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्‍जा जमा लिया है.  वह तीन टेस्‍ट की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 622 रन (पारी घोषित) का विशाल स्‍कोर बनाया था. इसके जवाब में श्रीलंका टीम पहली पारी में 183 रन बनाकर आउट हो गई थी और उसे फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा था. गॉल में हुए पहले टेस्‍ट की ही तरह दूसरे टेस्‍ट का फैसला भी चार दिन में हो गया.  वैसे श्रीलंका यह टेस्‍ट हारा जरूर लेकिन दूसरी पारी में वह अपनी संघर्षपूर्ण बल्‍लेबाजी से क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीतने में कामयाब रहा. जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. लंच के तुरंत बाद रवींद्र जडेजा टीम के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण सफलता लेकर आए जब उन्‍होंने मैराथन पारी खेल रहे करुणारत्‍ने (141 रन, 307 गेंद, 16 चौके) को अजिंक्‍य रहाणे के हाथों कैच करा दिया. श्रीलंका का पांचवां विकेट 310 के स्‍कोर पर गिरा. करुणारत्‍ने और मैथ्‍यूज ने पांचवें विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की. जडेजा ने इसके बाद सेट हो चुके एंजेलो मैथ्‍यूज (36 रन, 66 गेंद, तीन चौके, एक छक्‍का) को विकेटकीपर साहा से कैच करा दिया. लंच के बाद जल्‍दी-जल्‍दी दो विकेट गिरने से भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई थी. इससे उत्‍साहित जडेजा ने श्रीलंका का सातवां विकेट गिराने में भी ज्‍यादा समय नहीं लगाया. इस बार उनके शिकार बने दिलरुवान परेरा, जो कि चार रन बनाकर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा द्वारा स्‍टंप किए गए. जडेजा का यह चौथा विकेट रहा.

सात विकेट गिरने के बाद श्रीलंका के बल्‍लेबाज डिसिल्‍वा ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए जडेजा की लगातार तीन गेंदों पर चौके जमाए. स्लिप में जडेजा ने डिसिल्‍वा का बेहतरीन कैच लपका.श्रीलंका टीम का नौवां विकेट निरोशन डिकवेला और आखिरी विकेट नुवान प्रदीप के रूप में गिरा. जिन्‍हें शिखर धवन ने कैच किया. भारतीय टीम के लिए रवींद्र जडेजा सबसे सफल बॉलर रहे. उन्‍होंने 152 रन देकर पांच विकेट लिए. हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए जबकि एक विकेट उमेश यादव के खाते में गया. इससे पहले श्रीलंका ने आज दो विकेट पर 209 रन के स्‍कोर से आगे खेलना शुरू किया. चौथे दिन का पहला ओवर तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने और दूसरा ओवर रवींद्र जडेजा ने फेंका. ये दोनों ही ओवर मेडन रहे. इसके बाद जडेजा की ओर से फेंके गए दिन के चौथे ओवर में पुष्‍पकुमार ने लगातार दो चौके लगाए. उधर करुणारत्‍ने सिंगल लेकर शतक के करीब पहुंचते जा रहे थे. पारी के 66वें ओवर में करुणारत्‍ने को जीवनदान मिला जब फारवर्ड शॉर्टलेग पर केएल राहुल उनका कैच नहीं पकड़ पाए. अगले ही ओवर में करुणारत्‍ने ने शमी की गेंद पर चौका लगाते हुए अपना छठा टेस्‍ट शतक पूरा किया.

टीम इंडिया के लिए दिन की पहली कामयाबी आर. अश्विन लेकर आए, उन्‍होंने नाइट वॉचमैन मलिंडा पुष्‍पकुमार (16रन, 58 गेंद, तीन चौके) को बोल्‍ड कर दिया. श्रीलंका का चौथा विकेट दिनेश चंदीमल (2 रन, 6 गेंद) के रूप में गिरा, जिन्‍हें रहाणे ने पहली स्लिप में बेहतरीन तरीके से कैच किया. चंदीमल के आउट होने के बाद करुणारत्‍ने ने मैथ्‍यूज के साथ अच्‍छी साझेदारी करते हुए भारतीय गेंदबाजों और कप्‍तान विराट कोहली की मुश्किल बढ़ाई. न तो तेज गेंदबाज और न ही स्पिनर इन्‍हें परेशान करने में सफल हो रहे थे. लंच के समय श्रीलंका की दूसरी पारी का स्‍कोर चार विकेट पर 302 रन था. पहले सेशन में श्रीलंका ने महज दो विकेट गंवाए. टीम के लिहाज से यह अच्‍छा रहा.

Comments are closed.