बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

(ब्रेकिंग) इंडिया-वेस्टइंडीज में भिड़ंत, भारतीय टीम ने टॉस जीत कर लिया फील्डिंग करने का फैसला

196

पटना Live डेस्क। आज 29 जून, गुरुवार को आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय महिला टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलने के लिए मैदान में उतर चुकी है। टॉस भारतीय महिला टीम के पक्ष में रहा और इंडियन टीम ने पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया है। बता दें कि अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 35 रन से हरा कर भारतीय टीम ने जीत हासिल किया ।

दोनों टीम की टूर्नामेंट में कैसी है प्रदर्शन ?

  • टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन रहा और  चार वनडे सीरीज में भारत को शानदार जीत ही मिली है।
  • वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया से आठ विकेट से हार मिली थी।

भारत के तरफ ये प्लेयर्स मैदान में उतारी गयी

  • मिताली राज, पूनम यादव, पूनम राउत, नुजहत परवीन, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, मानसी जोशी, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, वेदा, मोना मेशराम, राजेश्वरी गायकवाड़, और दीप्ति शर्मा।

वेस्टइंडीज की तरफ से ये प्लेयर्स दिखेंगी मैदान में

  • स्टेफनी टेलर, फेलिसिया वाल्टर्स, किशोना नाइट, अनीसा मोहम्मद, शकीरा सेलमान, मेरिसा एगुलेरिया, रेनीस बोयसे, शर्मिला कोनेल, शानेल डाले, डियांड्रा डोटिन, चेडीन नेशन, अकीरा पीटर्स, एफी फ्लेचर, कियाना जोसफ और हेले मैथ्यूज।

Comments are closed.