बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

इंदौर वन डे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने सीरीज में ली 3-0 की अजेय बढ़त,वन डे रैंकिंग में हुई नंबर वन

241

पटना Live डेस्क. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में 294 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या (78), रोहित शर्मा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) की बेहतरीन पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात देकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया… इस जीत के साथ टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में भी नंबर 1 के पायदान पर काबिज हो गई… हालांकि इस सीरीज के अभी 2 मैच खेले जाने बाकी हैं.. ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पारी की शुरुआत से ही मेहमान टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की… रोहित शर्मा ने 62 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के जड़े.. रहाणे ने 76 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके लगाए जबकि ऑलराउंडर पंड्या ने 72 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के जड़े… पंड्या को उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया…

ओपनिंग करने उतरी आजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा की जोड़ी ने भारत को मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े.. रहाणे और रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने पारी को आगे बढ़ाया.. लेकिन कैप्टन विराट कोहली (28) एशटन एगर को बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए.. विराट के बाद क्रीज पर आए केदार जाधव ने एक बार फिर निराश किया और वह 2 रन बनाकर वापस पविलियन लौट गए.. जल्दी-जल्दी 2 विकेट गंवाने के बाद हार्दिक ने मुश्किल हो रहे हालात पर तुरंत काबू पाया.. और एगर के ओवर में छक्के-चौके जड़कर दबाव वापस ऑस्ट्रेलिया पर डाल दिया.. हार्दिक जब आउट हुए, तब तक ऑस्ट्रेलिया के हाथ से यह मैच बहुत दूर जा चुका था.. हार्दिक के आउट होने के बाद भारत जीत से 10 रन ही दूर खड़ा था.. बाद में मनीष पांडे (36*) और एमएस धोनी (3*) ने आसानी से यह बचे हुए रन पूरे कर मैच भारत की झोली में डाल दिया..

इससे पहले आज टॉस जीतकर कंगारू टीम ने बैटिंग का फैसला किया… इस मैच में कंगारू टीम के रेग्यूलर ओपनिंग बल्लेबाज एरॉन फिंच की वापसी हुई.. उन्होंने अपने फैन्स को निराश नहीं किया और इस मैच में शानदार शतक जमाया… चोट से उबरने के बाद इस मैच में वापसी कर रहे फिंच ने 125 गेंदों की अपनी 124 रन की पारी में 12 चौके और 5 छक्के लगाए… एरॉन फिंच (124) के अलावा कैप्टन स्टीव स्मिथ ने भी शानदार 63 रन बनाए…

हिल्टन कार्टराइट की जगह टीम में शामिल किए गए फिंच मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे लेकिन होलकर स्टेडियम में उन्होंने दमदार पारी खेली… कप्तान स्टीव स्मिथ ने 63 और डेविड वॉर्नर ने 42 रन बनाए लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने का सिलसिला इंदौर में भी जारी रहा जिससे एक समय 350 रन तक पहुंचने की स्थिति में दिख रहा ऑस्ट्रेलिया 300 रन तक भी नहीं पहुंच पाया… भारत ने अंतिम दस ओवरों में ऑस्ट्रेलिया पर अंकुश लगाया और इस बीच केवल 59 रन देकर चार विकेट निकाले…

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए जबकि युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट अपने नाम किया… सीरीज में पहली बार स्मिथ ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरुआत की…. फिंच और वॉर्नर ने सतर्कता के साथ पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े.. वॉर्नर भी शुरु में गेंदबाजों को परखने के बाद लय पकड़ चुके थे..लेकिन पंड्या की ऑफ कटर पर वह चूक गए और उनकी गिल्लियां बिखर गईं….

Comments are closed.