बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

क्रिकेटर्स जिन्होंने 2-2 शादिया की है यानी दूसरी इनिंग खेल रहे है या खेल चुके है

311

पटना Live डेस्क। भारत मे जहा क्रिकेटर सबसे  पॉपुलर स्पोर्ट्स पर्सन मनाने जाते है हर आमो ख़ास उनकी हर बात से अवगत होना चाहता है। इसी को ध्यान रखते हुए पटना Live क्रिकेट के सितारों की निजी जिंदगी के बाबत अपने पाठकों को जानकारियां अक्सर साझा करता रहता है। इसी कड़ी में इस बार हम आपको उन 5 क्रिकेटर्स जिन्होंने अपनी निजी जिन्दगी में 2-2 शादिया की है यानी दूसरी इनिंग खेल रहे है या खेल चुके है के बारे मेंजानकारी साझा कर रहा है। अमूमन क्रिकेट की हर पारी अलग होती है। कोई पहली पारी में सफल होता है तो किसी को कई पारी लग जाते हैं एक सफलता के लिए। ऐसा ही क्रिकेटरों का जीवन भी है। जीवन में अच्छी खासी चल रही शादी की पारी कई बार खत्म हो जाती हैऔर ज़िन्दगी को फॉलो ऑन देते हुए वे दूसरी शादी की ओर चल पड़ते हैं। एक नजर ऐसे भी पांच भारतीय खिलाड़ी पर जिन्होंने दो -दो शादी की है या दूसरी इनिंग भी खत्म कर चूके है।

मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तानों में शुमार और मैच फिक्सिंग मामले में प्रतिबंध झेल कर राजनेता बन चुके अजहर की जिन्दगी पर फिल्म भी बन चुका है। इनका रियल लाइफ बिलकुल फिल्मी था। अजहरुद्दीन का पहला निकाह हैदराबाद की नौरीन से हुआ था।लेकिन इसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के साथ नाम जुड़ने के बाद दोनों का 1996 में तलाक हो गया था।जिसके बाद संगीता बिजलानी और अजहर ने शादी कर ली थी। तलाक के कई साल बाद अजहर की जिन्दगी की दूसरी पारी अभिनेत्री संगीता बिजलानी के साथ शुरु की लेकिन 14 साल के बाद इस पारी का भी अंत हो गया। वर्त्तमान दौर में कोंग्रेस से जुड़कर सियासत कर रहे पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम अक्सर अमेरिकी मूल की शेनन मेरी लागतार जुड़ाता है। कई बार इनदोनो की शादी को लेकर खबरे भी आई है। लेकिन, अजहर ने शादी की खबर को गलत बताया है। इस बाबत उन्‍होंने ट्वीट कर यह बात कही। अजहरुद्दीन ने लिखा, ‘मेरी तीसरी शादी के बारे में जो खबर चल रही है, वो गलत है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले ‘महाराष्‍ट्र टाइम्‍स’ ने दावा किया था कि अजहर शनिवार को यूपी के शामली जिले पहुंचे थे, जहां उन्‍होंने शेनन मैरी का परिचय पत्नी के रूप में कराया था। रिपोर्ट में बताया गया था कि अजहर अपने ड्राइवर जान मोहम्मद की मौत पर शोक प्रकट करने शामली गए थे, उस वक्‍त शेनन भी उनके साथ थीं। अजहर कुछ समय पहले पेरिस गए थे। उस वक्‍त उनकी और शेनन मैरी की तस्‍वीरें लीक हुई थीं। यह तस्‍वीर भी उसी वक्‍त की है। हालांकि, तब अजहर ने शेनन को सिर्फ दोस्‍त बताया था।

सलिल अशोक अंकोला एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रहे है। क्रिकेट के बाद एक्टिंग में करियर बनाने वाले सलिल वर्त्तमान में बातौर टीवी अभिनेता सक्रिय है। दुनिआ की बेहद चर्चित टीवी सीरियल बिग बॉस के पहले भारतीय संस्करण में भी थे।अंकोला ने 2011 में अपनी पत्नी परिणीता अंकोला से रिश्ता तोड़ लिया। तलाक के दो वर्षों बाद ही परिणीता ने ख़ुदकुशी कर ली। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर मिली रिया बैनर्जी से संबंध बना लिए। सलिल के अपनी पहली बीवी से 2 बच्चे हैं और रिया से भी उनकी1 लड़की है।

विनोद कांबली ने वर्ष 1998 में पहली शादी नॉएला लुईस से की। लेकिन उनके रिश्ते ने अलग मोड़ लिया और दोनों अलग हो गए। वर्ष 2014 में विनोद कांबली ने एंड्रिया से दूसरी शादी कर ली।

दिनेश का जन्म चेन्नई, तमिलनाडु में 1 जून, 1985 को हुआ था। कार्तिक ने 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और 2002 में उन्होंने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में कदम रखा था। वास्तव में कार्तिक क्रिकेट के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। उन्होंने ठीक क्रिकेट की ही तरह शादी के बंधन में भी धमाकेदार प्रवेश किया था लेकिन ज़्यादा समय तक टिक नहीं सके। उन्होंने अपना पहला विवाह अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से किया। लेकिन आईपीएल के दौरान कार्तिक की पहली पत्नी निकिता और क्रिकेटर मुरली विजय के बीच नजदीकिया बढ़ी और दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया। इस बात का ज्ञात होते ही कार्तिक ने दूसरी शादी का फैसला किया।उनकी पहली पत्नी ने उनका साथ छोड़कर एक अन्य फेमस भारतीय क्रिकेटर का दामन थाम लिया था।तब  स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से रिश्ता जोड़ा और कार्तिक ने स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से ब्याह रचा लिया।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे तेज़ गेंदबाजों में से एक, श्रीनाथ ने अपने करियर में और भी बहुत कुछ हासिल कर लिया होता अगर उनके करियर के शुरुआती वर्षों के दौरान उन्होंने कई चोटों का सामना ना किया होता।1991-92 के दौरे के दौरान गाबा में पदार्पण कर श्रीनाथ ने सभी को प्रभावित किया और यह सिद्ध किया कि वह किसी भी सतह से तेज उछाल के साथ चरम गति पैदा कर सकते हैं। कपिल देव और मनोज प्रभाकर के टीम में होने की वजह से श्रीनाथ को अक्सर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में देखा जाता था और इस वजह से उन्हें कई घरेलू टेस्ट मैचों में बाहर बैठना पड़ा। कपिल देव की सेवानिवृत्ति के बाद 1994 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला घरेलू टेस्ट खेला था।31 अगस्त 1969 को जन्मे जवागल श्रीनाथ एक पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है। श्रीनाथ अपने समय में भारतीय टीम के लिए टेस्ट तथा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला करते थे।भारत के फार्मर क्रिकेटर और वर्त्तमान आईसीसी के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ भारत की ओर से खेलते हुए वन डे 300 विकट लिए है। बल्लेबाजों को अपनी गेंद से धूल चटाने वाले जवागल श्रीनाथ का तलाक सबको चौंकाने वाला रहा। 1999 में ज्योत्सना से शादी करने वाले श्रीनाथ ने उन्हें तलाक दे दिया। 2008 में श्रीनाथ ने दुुसरी शादी

 

Comments are closed.