बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

आयकर विभाग ने लालू प्रसाद से मांगा हिसाब,पू्छा-’27 अगस्त की रैली में खर्च हुए रुपए कहां से आए’?

192

पटना Live डेस्क. लालू प्रसाद की 27 अगस्त की गांधी मैदान में आयोजित रैली आयकर विभाग के निशाने पर आ गई है..विभाग ने पार्टी को नोटिस जारी कर रैली में हुए खर्च का हिसाब मांगा है..रैली में हुए खर्च का हिसाब आयकर विभाग की टीडीएस शाखा ने मांगा है..आयकर विभाग ने पार्टी से पूछा है कि आखिर रैली में खर्च हुए पैसे किसने दिए? साथ ही रैली में आए वीआईपी गेस्ट को होटल में किसने ठहराया?

उल्लेखनीय है कि पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस रैली में विपक्षी पार्टियों का बड़ा जमावड़ा हुआ था और कुल बीस विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधि इस रैली में शामिल होने दूसरे प्रदेशो से आए थे. इस रैली में ममता बनर्जी, कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद, समाजवादी पार्टी से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, जदयू से बागी सांसद शरद यादव और अली अनवर सहित गैर एनडीए दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.

बता दें कि कई जांच एंजेंसियों ने जहां एक ओर लालू यादव के पूरे परिवार से बेनामी संपत्ति मामले में जांच की कार्रवाई की है और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी यादव-तेजप्रताप यादव, पुत्री मीसा भारती और चंदा यादव और मीसा के पति शैलेष कुमार से पूछताछ की है और अब लालू यादव से भी इस मामले में पूछताछ की जा सकती है वहीं आज आयकर विभाग ने उनसे रैली में हुए खर्चे का हिसाब मांगा है. आयकर विभाग के इस नोटिस के बाद अब सूबे में एक बार फिर सियासत गरमाने के कयास लगाए जा रहे हैं साथ ही एक बार फिर से आरोपों-प्रत्यारोपों का सिलसिला शुरु होने की उम्मीद है.

 

Comments are closed.