बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार में बाढ़: पूर्वी बिहार,कोसी और सीमांचल की हालत में ज्यादा सुधार नहीं

205

पटना Live डेस्क पूर्वी बिहार,कोसी और सीमांचल में बाढ़ से बुरा हाल है. नए इलाकों में पानी के फैलने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन  इलाकों में बाढ़ के कारण अबतक 131 लोगों के डूबने की सूचना है. गुरुवार को भी सात लोग डूब गए. इनमें से सहरसा में दो, मधेपुरा में चार, कटिहार में एक और पूर्णिया में एक मौत हुई है. बाढ़ से घिरे गांवों में परेशानी बरकरार है. कटिहार और पूर्णिया जिले में सेना ने मोर्चा संभाला हुआ है. प्रभावित इलाकों में हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट गिराए जा रहे हैं. अधिकांश नदियां अभी स्थिर हैं, लेकिन उफान की आशंका से लोग दहशत में हैं.

Comments are closed.