बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

भारी बारिश से झील में तब्दील हुए पटना के कई इलाके!

202

बृज भूषण कुमार,ब्यूरो प्रमुख,पटना सिटी
पटना लाइव डेस्क. श्रावण माह की पहली बारिश ने ही पटना नगर निगम के दावे की पोल खोल कर रख दी है. पटना सिटी के कई इलाके बारिश की पानी के चलते जल मग्न हो गए हैं. सड़कों पर चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. पटना सिटी के दीदार गंज और कुम्हरार इलाके की हालत तो और खराब है. अशोक राजपथ पर नाले और बारिश की पानी के मिल जाने के चलते लोगों की परेशान और भी बढ़ गई है. बारिश के पानी के साथ नाले का पानी भी सड़कों पर बह रहा है. जिसके कारण सड़कों से आने जाने वाले लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जल जमाव को लेकर लोगो में पटना नगर निगम प्रशासन और सरकार के प्रति खासा आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों की मानें तो नाला का निर्माण कराया गया पर जल निकासी पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसके कारण सड़कों पर बारिश और नाले का पानी बह रहा है. लोगों का आरोप है कि नाले की उड़ाही भी सही ढंग से नहीं करायी गई जिसके कारण नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है.

Comments are closed.