बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BIG NEWS – (Exclusive वीडियो) खबर भी असर भी “मिठाई खातिर रंगदारी” मामले में DIG सेंट्रल रेंज ने 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट

317

पटना Live डेस्क। पटना Live की खबर का बड़ा असर हुआ है। दरअसल हमने अपने पाठकों को बताया था कि राजधानी पटना में एक थानेदार द्वारा निराला कुमार यादव उर्फ साधु जी से “रंगदारी में मिठाई” ली जा रही है। साथ ही पीड़ित दुकानदार की जुबानी पुलिसिया अत्याचार की हकीकत भी इस शीर्षक के जरिये पाठको से साझा किया था …..पढ़े पूरी कहानी

Super Exclusive (वीडियो) पटना के एक थानेदार की “मिठाई खातिर रंगदारी” और “शराब संग तस्वीर” से पीड़ित की जुबानी सुनिए दर्दनाक दास्तान
https://patnalive.co.in/sho-of-patna-police-brutality-exposed-once-again/

मामले के खुलासे के बाद DIG सेंट्रल रेंज राजेश कुमार ने जक्कनपुर थाने में मिठाई का बकाया पैसे मांगने पर दुकानदार साधु जी को घंटों हाजत में बंद करने और हथकडी लगाकर शराब के साथ तस्वीर खींचने के मामले में सिटी एसपी (पूर्वी) राजेन्द्र कुमार भील को जांच कर अगले 48 घंटे में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।
DIG के आदेश पर सिटी एसपी(पूर्वी) शनिवार की शाम मामले की जाँच करने सदर एसडीपीओ के साथ जक्कनपुर थाने पहुचे। उसके बाद एसपी सिटी एसएचओ जक्कनपुर अबरार अहमद खाँ समेत सभी स्टाफ को लेकर पीड़ित साधु जी के मिठाई दुकान पर पहुचे। विदित हो कि शुक्रवार के दिन दुकान मालिक निराला प्रसाद यादव उर्फ साधु जी अपने पूरे परिवार के साथ अपने गांव एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा चुके है। फिर भी दुकान में मौजूद स्टाफ और हलवाई से थाने के पुलिस कर्मियों की पहचान कराइ गई। लेकिन पीड़ित के नही मौजूद रहने से पहचान की क़वायद मुकम्मल नही हो पाई।                 साथ ही कोर्ट से भी रिपोर्ट तलब की गई है ताकि निराला के दावे की एसी-एसटी मामले में नॉन बेलेबल वारेंट जिसकी बिना पर जबरिया उसे कोर्ट भेजा गया था, जिसके बाबत पीड़ित का दावा है कि उसका बेल हो चुका है। कोर्ट से रिपोर्ट मिलने पर सच्चाई का पता चलेगा।

Comments are closed.