बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

महिला विश्व कप, 2017 शुरू: इंग्लैंड से भिड़ने को तैयार भारतीय महिला क्रिकेट टीम

228

पटना Live डेस्क। महिला विश्व कप टूर्नामेंट आज , 24 जून, शनिवार शुरू होने जा रहा है जहाँ भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज मेजबान इंग्लैंड की टीम भिड़ेगी। आईसीसी महिला वर्ल्‍ड कप का यह संस्‍करण इंग्‍लैंड में खेला जा रहा है। बता दें कि अब से पहले दस बार महिला विश्‍वकप खेला जा चुका है, जिसमे टीम ऑस्‍ट्रेलिया को सात बार, इंग्लैंड को दो बार और न्यूजीलैंड को एक बार जीत हासिल हुई है।  इंग्लैंड अब तक कुल मिला कर दो बार इंग्लैंड ने विश्व कप की मेजबानी की है और दोनों बार ही खिताब को जीता है। साथ ही इस बार भी वो टीम मेजबान टीम है तो उनको इस साल भी कई तरीके के लाभ मिलना तो तय ही है।

 

इधर दूसरी तरह भारत की बात करें तो भारत की टीम भी इस बार फॉर्म में है और काफ़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है। कुछ समय पहले ही दक्षिण अफ्रीका में हुई में चतुष्कोणिया सीरीज में भारत की महिला टीम का प्रदर्शन काबिल-ऐ -तारीफ़ है। इससे पहले उसने विश्व कप के क्वालीफायर टूनार्मेंट में भी जीत हासिल की थी। भारतीय टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ मिताली राज है और इसीलिए इस बार भी टीम की कप्तानी करने की जिम्मेदारी उन्हें ही सौंपी गयी है। मालुम हो की भारतीय टीम विश्व कप में सिर्फ एक बार ही फाइनल में जगह बनाने में सक्षम रह है। इस साल महिला विश्व कप के लिए हो रहे मैच का अंजाम क्या होता ये देखना दिलचस्प रहेगा।

Comments are closed.