बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BIG NEWS (वीडियो) पटना के फतुहा DSP आवास के समीप दिनदहाड़े 50 हज़ार कैश समेत लाखो के गहने चोरी

323

#पटना के फतुहा DSP आवास के पास  प्रखंड कर्मी के क्वाटर में दिन दहाड़े नकद एवं जेवरात  समेत लाखो की चोरी

#प्रखंड कर्मी क्वाटर बंद कर दस बजे दिन में  दो घंटे के लिए परिवार के साथ गए बाहर

पटना Live डेस्क। बिहार में अपराध नियंत्रण का दावा
लागतात सवालों के घेरे में है। रात की बात छोड़िए अब तो अपराधियों जे दिनदहाड़े ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर खाकी को ही अपराधी लगातार चुनौती देते प्रतीत हो रहे है। हालात की गंभीरता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है कि पुलिस अधिकारी के आवास के बगल में भी अपराधी हाथ साफ करने से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला है पटना सिटी अनुमंडल कर फतुहा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित डीएसपी आवास एवं सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर आवास के समीप ही चोरो ने दिन दहाड़े  चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरो ने फतुहा प्रखंड के कार्यपालक सहायक के क्वाटर में घुस कर पचास हजार नकद समेत लाखो रुपये के जेवरात की चोरी कर ली और आराम से चलते बने।
बकौल कार्यपालक सहायक राजू पासवान के वो  दस बजे दिन में क्वाटर बंद कर अपनी पत्नी अनिता के साथ अपने पैतृक घर गये थे। जब तीन घण्टे बाद लौटे तो मुख्य दरबाजा बंद था परंतु अंदर के सभी कमरे का ताला टूटा हुआ था। साथ ही घर के कीमती सामान गायब थे। ये देखकर उनके होश उड़ गए वही पत्नी तो बिल्कुल सदमे की हालत में कभी अपने घर को तो कभी बिखरे सामान को देखती रह गई। फिर पीड़ित प्रखंडकर्मी ने फतुहा थाना को सुचना दिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात की सूचना अपर फतुहा थाना पुलिस पहुची और अपनी तफ़्तीश शुरू कर दी है।

Comments are closed.