बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मिट्टी घोटाले में बढ़ सकती है तेजप्रताप की मुश्किलें…हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को छह हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा…

166

पटना Live डेस्क. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं…खुद लालू प्रसाद और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव पिछले करीब एक महीने से दिल्ली में हैं जहां उनसे कभी सीबीआई तो कभी ईडी पूछताछ कर रही है…अब उनके बड़े बेटे तेचप्रताप भी मुश्किलों में घिरते दिखाई दे रहे हैं…. पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार को अगले छह हफ़्ते में मिट्टी घोटाला पर अपनी रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. इस आदेश का प्रभाव तेजप्रताप यादव पर देखने को मिल सकता है. ये आदेश हाई कोर्ट ने शुक्रवार को दिया. याचिकाकर्ता इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. ये मामला अप्रैल महीने से लम्बित था. कोर्ट के आदेश के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं.. क्योंकि वो ना केवल राज्य के वन मंत्री थे, बल्कि उन्हीं के आदेश से इस मिट्टी का सारा खेल हुआ था. हालांकि इस घोटाले के प्रकाश में आने के बाद आनन फ़ानन में एक जांच में वन विभाग के अधिकारियों को क्लीनचिट दे दिया गया था.

लेकिन जब से सरकार बदली और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय का पदभार संभाला है  तब से विभाग के अधिकारियों के अनुसार उन्होंने कई ख़ामियां पकड़ी हैं. सबसे पहले जिस औचित्य के आधार पर मिट्टी ख़रीदी गई उसे बदला गया. जो मिट्टी के ख़रीद के लिए कोटेशन मंगाये गए वो सब एक दिन में 100-100  रुपए के अन्तर का है. इस मिट्टी से चिड़ियाघर के अंदर जिस सड़क का निर्माण कराया गया उसकी कोई ज़रूरत नहीं थी. वित्तीय नियमों का खुल्ल्म खुल्ला उल्लंघन किया गया. निश्चित रूप से राज्य सरकार अब उच्च न्यायालय में इन सभी बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट देगी. उम्मीद की जा रही है कि जमीन के इस पूरे मामले की जांच निगरानी को भी दे दिया जाए. इसी मिट्टी घोटाले का आरोप लगाकर डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने लालू प्रसाद परिवार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए थे… और राजद प्रमुख परिवार की कई बेनामी संपत्तियों को उजागर किया था…

Comments are closed.