बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना सिटी: साइकिल से ही सभी 29 राज्यों की यात्रा पर निकली बिहार की बेटी हर्षा…बढ़ाईए हौसला और सैल्यूट कीजिए इच्छाशक्ति का…

327

बृज भूषण कुमार/ब्यूरो प्रमुख/पटनासिटी

पटना Live डेस्क. सच ही कहा गया है..अगर दिल में कुछ करने की चाहत हो… तो कठिन रास्ते भी आसान नजर आते हैं…जी हां..कुछ ऐसा ही कर गुजरने की तमन्ना लिए साइकिल से ही पूरे देश का भ्रमण करने निकल पड़ी है बिहार की बेटी हर्षा…हर्षा की चाहत है कि उसका भी नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज हो…यही सोचकर वो निकल पड़ी है अपने सपने को साकार करने… पटना सिटी के मिरचाई घाट की रहने वाली और एक मंदिर के पुजारी सुरेंद्र मिश्रा की पोती  हर्षा ओरियन्टल कालेज में आई० ए० की पढ़ाई कर रही है साथ ही वो N.C.C कैडर की छात्रा है….हर्षा ने साईकिल से सभी 29 राज्यों का भ्रमण करते हुए 25 हजार किलोमीटर की दूरी 7 माह में तय करने का लक्ष्य रखा है… जिसमे हर्षा का साथ झारखंड की रहने वाली सावित्री मुर्मू ने भी दिया है…

17 वर्षीय हर्षा की लगन को देखते हुए N.C.C बिहार झारखंड के कमांडर महानिदेशक ने भी उसे इस कठिन चुनौती को पार करने की इजाजत दे दी है…वहीं ओरियंटल कालेज के प्रोफ़ेसर और N.C.C टीम के अधिकारी ने साईकिल से भारत भ्रमण यात्रा पर निकलने वाली हर्षा और उसके सहयोगी सावित्री मुर्मी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया…हर्षा और उसकी इच्छाशक्ति की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है… परिवार से लेकर स्थानीय लोग उसकी कामयाबी के लिए ईशवर से प्रार्थना कर रहे हैं… जिससे वो अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो…

 

Comments are closed.