बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लालू परिवार पर सुशील मोदी ने लगाया नया आरोप, अब राबड़ी देवी के खिलाफ जड़े गंभीर आरोप

157

पटना Live डेस्क। लालू परिवार पर लगातार आरोपो की बौछार करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अब नया आरोप लगाया है। इस बार आरोप राबड़ी देवी पर लगाते हुए सुशील मोदी ने कहा है कि राबड़ी देवी जब सूबे में सीएम के पद काबिज थी, उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर एमएलए को-ऑपरेटिव की 10-10 लाख रुपये बाजार मूल्य की जमीन औने-पौने कीमत पर पूर्व मंत्री सुधा श्रीवास्तव और वर्त्तमान में सरकार के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी से लिखवा लिया। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि 1992-93 में समिति से 5.59 डिसमिल जमीन 37 हजार रुपये में आवंटियों ने ली थी। इस जमीन को दस साल बाद भी राबड़ी देवी ने मात्र 37 हजार रुपये में ही लिखवा लिया।

अपनी बात को विस्तार देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि आज उस जमीन की बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। उन्होंने कहा कि आखिर तेजप्रताप और तेजस्वी यादव में ऐसी कौन सी खासियत है कि रघुनाथ झा और कांति सिंह जहां उन्हें करोड़ों के जमीन-मकान गिफ्ट कर देते हैं।वहीं राजद की पूर्व मंत्री सुधा श्रीवास्तव और अब्दुल बारी सिद्दीकी अपनी लाखों की जमीन महज कुछ हजार में राबड़ी देवी को बेच दिया।

मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि लालू प्रसाद के करीबी एमएलए को-ऑपरेटिव के अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण यादव और सचिव भोला यादव ने अब तक आवंटियों की सूची सार्वजनिक कर यह क्यों नहीं बताया है कि किन आवंटियों को एक से अधिक प्लॉट आवंटित किये गये हैं।किसने आवासीय की जगह व्यावसायिक इस्तेमाल किया है।को-ऑपरेटिव के नियमों की धज्जी उड़ाई गयी है।मगर उसे तत्काल भंग करने के बजाय सरकार गिरने के डर से मुख्यमंत्री अब तक क्यों चुप्पी साधे हुए हैं।

Comments are closed.