बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मोतिहारी: बाढ़ पीड़ितों की दशा देखकर पूर्व विधायक हुए नाराज,अधिकारियों को जमकर सुनाई खरी-खोटी

163

कुबेर पांडेय/मोतिहारी

पटना Live डेस्क. मोतिहारी जिला बाढ़ से पूरी तरह घिरा हुआ है जिले के अलग-अलग इलाकों में बाढ़ के चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के तमाम दावे कर रही है लेकिन हालात इससे बिल्कुल उलट हैं. लोगों की शिकायत है कि उऩ्हें राज्य सरकार की तरफ से सहायता नहीं मिल रही है. जिले में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने गोविंदपुर के पूर्व विधायक राजन तिवारी उन इलाकों में पहुंचे जहां बाढ़ से भारी तबाही मची है. मौके पर पहुंचे राजन तिवारी ने सरकार की तैयारियों को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि बाढ़ पीड़ितों को सरकारी सहायता उपलब्ध नहीं करायी जा रही है.

इसी सिलसिले में जब राजन तिवारी जिले संग्रामपुर प्रखंड पहुंचे तो लोगों की परेशानियां देखकर उनका गुस्सा फूट पड़ा. उल्लेखनीय है कि संग्रामपुर प्रखंड का निचला इलाका गंडक नदी के पानी से घिरा हुआ है. बाढ़ पीड़ितों ने भी जब पूर्व विधायक राजन तिवारी को देखा तो लोगों की आस जगी की अब उन्हें कोई मदद जरूर मिलेगी. बाढ़ पीड़ितों ने शिकायत किया कि अभी तक सरकार की ओर से उन्हें कोई भी सहायता नहीं मिली है. पीड़ितो के दर्द को देख राजन तिवारी भड़क गये और उन्होंने मौके से ही अधिकारियों को फोन कर जमकर खरी खोटी सुनायी और तत्काल राहत कार्य चलाने को कहा.

Comments are closed.