बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

गया में पिंडदान करने पहुंचा विदेशियों का जत्था,कहा-धर्म और अध्यात्म की धरती है इंडिया,हो रही है आंतरिक शांति की अनुभूति

150

पटना Live डेस्क. गया के पितृपक्ष मेले में इस बार अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है..अपने पूर्वजों को मोक्ष दिलाने की खातिर कई विदेशी सैलानी गया पहुंचे हैं..गुरुवार को भी विदेशी सैलानियों का एक जत्था गया पहुंचा..इस जत्थे में रुस,जर्मनी जैसे देश के सैलानी हैं जो भारतीय वेषभूषा में वैदिक मंत्रोच्चार कर अपने पूर्वजों के लिए कर्मकांड करेंगे…गया पहुंचे विदेशी सैलानियों ने कहा कि वो लोग भारतीय संस्कृति से काफी प्रभावित हैं…ये लोग मोक्षदायिनी फल्गु नदी में तर्पण- अर्पण करने के बाद देवघाट पर पिंडदान करेंगे.. दूसरे दिन शनिवार को पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान और रविवार को अक्षयवट में कर्मकांड करेंगे…तर्पण करने गया पहुंची जर्मनी की एक श्रद्धालु ने कहा कि इंडिया धर्म और आध्यात्म की धरती है… और गया आकर मुझे आंतरिक शांति की अनुभूति हो रही है… मैं यहां अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करने आई हूं…

Comments are closed.