बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Big Breaking-(वीडियो) बनारस में निर्माणाधीन ओवरब्रिज गिरा, कई वाहन दबे, मची अफरा-तफरी अबतक 15 लोगो की मौत की पुष्टि

327

पटना Live डेस्क। देश के पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हुआ है। कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन पुल का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। इसकी चपेट में कई वाहन आ गए।जिससे मौके पर चीख-पुकार और अफरा तफरी मच गई। हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। अभी 50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है। वाराणसी जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को बचाना शुरू किया। घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल है।

प्रशासन ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।  ये दुर्घटना वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास जीटी रोड पर कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज के सामने घटित हुई है। घटनास्थल का नजारा बड़ा ही वीभत्स है। निर्माणाधीन पिलर के नीचे चार कारें, पांच ऑटो, एक सिटी बस और कई बाइक आईं हैं।  घटना स्थल पर स्थानीय लोग और पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। हालांकि अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

Comments are closed.