बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

समस्तीपुर: सरकारी राहत नहीं मिलने से नाराज बाढ़ पीड़ित,ऊंची जगहों पर शरण लेने को मजबूर लोग

184

अफरोज आलम/दीपक कुमार/समस्तीपुर

पटना Live डेस्क. समस्तीपुर जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिथान प्रखंड के दर्जनों गांव इन दिनों बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है. लगभग 50 हजार की आबादी वाला क्षेत्र पूरी तरह पानी से घिरा हुआ है. पटना लाइव की टीम के रिपोर्टर दीपक कुमार और अफरोज आलम ने इन क्षेत्रों में जाकर वहां के हालात का जायजा लिया. बिथान प्रखंड के सलाह बुजुर्ग, सलाह चंदन, खुटौना, नेरपा, फूहिया, बनभोरा, बेलसंडी, सुघराईन,  भूमिधर, लक्ष्मीनिया सहित दर्जनों गांव इन दिनों कोसी और कमला बलान नदी के पानी से घिरा हुआ है. यहां के लोगों ने जब मीडिया की टीम को नाव से आते देखा तो लोगों की आस जगी की अब उन्हें कोई मदद जरूर मिलेगी. बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि अभी तक सरकार की ओर से कोई भी सहायता नहीं मिली है. सैकड़ों लोगों निर्माणाधीन हसनपुर सकरी रेलखंड पर शरण लिए हुए हैं. कुछ लोग अन्य स्थानों पर अपना शरण लिए हुए हैं और बहुत सारे लोग अपने घर पर एवं उंचे स्थानों की तलाश कर वहां गुजर बसर करने को मजबूर हैं.

Comments are closed.