बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग – मुजफ्फरपुर में बारात में फायरिंग 3 बच्चों समेत 4 लोगों को लगी गोली, युवक पुलिस के हवाले

187

राहुल शुक्ला, संवाददाता, मुज़फ़्फ़रपुर

पटना Live डेस्क। शादी ब्याह में हथियारों के प्रदर्शन और फायरिंग पर रोक के बावजूद सूबे में फायरिंग की घटनाओं पर लगाम नही लग रही है। बिहार के विभिन्न जिलों में बारात में फायरिंग से लोगो के घायल होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में अभी अभी मुज़फ़्फ़रपुर जिले के पियर थाना इलाके के सकरी गांव में शादी समारोह में शामिल एक युवक द्वारा पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। खुशी के इस मौके पर की गई फायरिंग की जद में आकर बारात में शामिल 3 बच्चे समेत एक युवक को गोली लग गई और शादी का माहौल गम में तब्दील हो गया। वही घटना के बाद से गुस्साए लोगो ने गोली चलाने वाले युवक को धर दबोचा और पिटाई कर दी। फिर ग्रामीणों ने गोलीबारी करने वाले गुड्डू नामक युवक को हत्था ओपी प्रभारी के हवाले कर दिया। वही गोलीबारी में घायल बच्चो समेत युवक को हत्था ओपी के सहयोग से एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाजरत है।

वही इस सनसनीखेज वारदात के बाबत  पियर थानाअध्यक्ष घटना से संबंधित जानकारी देने से बचते रहे और मामले की तफ्तीश की बाद ही जानकारी मुहैया कराने की रट लगातेे रहे। वही घटना के बाद से पूरे गाँव मे अफ़रातफ़री का माहौल कायम है।

Comments are closed.