बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

आठ करोड़ की चरस बरामद,एसएसबी को मिली सफलता,तस्कर फरार

259

शकील अहमद/ प चंपारण

पटना Live डेस्क. पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में एसएसबी 44 बटालियन ने 58 किलोग्राम चरस बरामद किया है साथ ही तस्करी के लिए उपयोग में लायी जा रही कार को भी जब्त किया है. हालांकि इस दौरान तस्कर फरार होने में सफल हो गए.बाजार में इस चरस की कुल कीमत करीब नौ करोड़ रुपए बतायी जा रही है. तस्कर चरस को बिहार के रास्ते देश के दूसरी जगह ले जाने की फिराक में थे. एसएसबी को खुफिया जानकारी मिली थी कि भारी मात्रा में तस्कर चरस की तस्करी करने के फिराक में हैं. इसी जानकारी के आधार पर एसएसबी ने जाल बिछाया और मामले की पड़ताल शुरु की.  चरस को तस्करों ने बड़ी ही सफाई से कार के डिक्की में छुपा कर रखा था जिसका बाहर से देखने पर पता नहीं चल रहा था. एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद तस्करों का नेपाल बॉर्डर से ही पीछा किया जा रहा था. आधी रात को नरकटियागंज के समीप भसुरारी में बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से चरस को ढूंढ निकाला गया.

 

Comments are closed.