बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Big News – फ्रांस ने उरुग्वे को 2-0 से हराकर, फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल 2018 के सेमीफाइनल में किया प्रवेश

220

पटना Live (स्पोर्ट्स) डेस्क। 21वें फीफा विश्व कप के पहले क्वार्टरफाइनल में पूर्व चैंपियन फ्रांस ने उरुग्वे को 2-0 से हराकर रूस में जारी फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल 2018 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गया है। फीफा वर्ल्ड कप से पहले क्वार्टरफाइनल मैच में फ्रांस ने दमदार खेल दिखाते हुए पूर्व चैंपियन उरुग्वे को 2-0 से मात देकर बाहर कर दिया। फ्रांस ने दो गोल मारकर और एक भी गोल न खाकर साबित कर दिया है कि वो इस बार ट्रॉफी की बड़ी दावेदार है।
फ्रांस हाफ टाइम तक यह बढ़त 1-0 की की थी,जिसे खेल के 61वें मिनट में ए. ग्रेजमैन ने 2-0 कर दिया है। फ्रांस के लिए यह गोल खेल के 40वें मिनट में आर वैराने ने ए ग्रेजमैन के भेजे पास पर बहुत ही शानदार और खूबसूरत हेडर से किया। वैराने ने बिजली जैसी तेजी से हेडर जड़ कोण बनाते हुए गेंद को ऐसे गोलपोस्ट में डाला कि उरुग्वे के डिफेंडर बस देखते ही रह गए। ए. ग्रेजमैन को ही मैन ऑफ द मैच चुना गया।वहीं दूसरा गोल उरुग्वे के गोलकीपर फर्नांडो मुसलेरा की गलती से हुआ है। ग्रीजमैन ने बॉक्स के बाहर से शॉट लिया जो सीधा मुसलेरा के हाथों में ईगया, लेकिन गेंद उनके हाथ से झटक गई और नेट में चली गई। यहां से उरुग्वे के लिए वापसी करना मुश्किल हो गया था। फ्रांस ने अपने डिफेंस को आखिरी पलों में और मजबूत किया और इसी कारण उरुग्वे एक भी गोल नहीं कर पाई।

Comments are closed.