बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नहीं रहे बिहार के गायक ‘अजीत कुमार अकेला’, असमय निधन से सदमें में है परिवार

361

पटना Live डेस्क। बिहार के मशहूर गायक व शिक्षक “अजित कुमार अकेला” ने रविवार 2 बजे रात में अपनी अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। ब्रेन हेमरेज होने की वजह से उनका आकस्मिक और असमय निधन हुआ है, जिससे उनके परिवार वाले सदमें में हैं। उनके निधन की खबर मिलने के बाद राजनेता, कलाकार, समाजसेवी, रिश्तेदारों और सभी उनके चाहने वाले उनके आखिरी दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंचे। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को पटना के गुलबीघाट पर किया गया।

“अजित कुमार अकेला” फतुहा स्थित फतेहपुर गांव के वासी थे, पर फिलहाल उन्होंने अपना आशियाना पटना में राजापुर पुल के पास श्री राज कॉम्पलेक्स अपार्टमेंट को बना रखा था। उनका गायिकी में बिहार की संस्कृति को देश-विदेश में अलग पहचान दिलाने में अहम योगदान रहा। साथ ही वो पटना कॉलेजिएट स्कूल में शिक्षक भी थे। बता दें कि 1 जुलाई को होने वाले कलाकार समारोह में हिसा लेने के लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर राखी थी। यह समारोह बिहार सरकार द्वारा मॉरीशस में आयोजित किया जाना था।

Comments are closed.