बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के रिश्तेदार से अपराधियों ने मांगी रंगदारी

227

अमित कुमार, संवाददाता, जहानाबाद

पटना Live डेस्क। सूबे में सुशासन का दावा लगातार ध्वस्त होता प्रतीत हो रहा है। आम लोगो की बात क्या करे सूबे के सत्ता तंत्र के नजदीकियों और रिश्तेदारों से भी अपराधी रंगदारी मांगने से नही हिचक रहे है। इसी क्रम में बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के रिश्तेदार से दो कुख्यात अपराधियों द्वारा दस लाख की रंगदारी मांगे जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। इस बाबात रिश्तेदार रामजी चौधरी ने नगर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।रिश्ते में पूर्व विधान सभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के बहनोई राजेंद्र चौधरी के बड़े भाई रामजी चौधरी ने आरोप लगाया है कि दो कुख्यात अपराधी अशोक पासवान उर्फ़ टीटी एवं मुकेन्द्र यादव जिस पर विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज है।


लगातार दस लाख रुपये की रंगदारी को लेकर दबाव बना रहा है। रामजी चौधरी ने कहा कि रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने मेरे जमीन पर गड़े पीलर को उखाड़ दिया और मारपीट करने के बाद गाली गलौज करने के साथ-साथ जान मारने की धमकी भी दी। उन्होंने थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में कहा है कि अशोक पासवान उर्फ़ टीटी एवं मुकेन्द्र यादव जहानाबाद का कुख्यात अपराधी है। दोनों पर हत्या, लूट,अपहरण, रंगदारी सहित दर्जनों मामला थानों में दर्ज है।इन लोगों का लेवी वसूलना और जमीन कब्जा करना मुख्य पेशा है। इधर इस बाबत नगर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाल ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.