बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Big News – इग्लैंड ने वनडे में रचा इतिहास, बनाए 481 रन और फिर ऑट्रेलिया को 242 रन से हारकर वनडे में दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

209

पटना Live (स्पोर्ट्स)डेस्क। मेजबान इंग्लैंड ने सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 242 रनों से हरा दिया।नॉटिंघम में खेले गए इस वनडे मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन बनाकर क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। जॉनी बेरिस्टो और एलेक्स की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने सिर्फ 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाए। इससे पहले साल 2016 में  इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट पर 444 रन बनाए थे जो कि एक रिकॉर्ड था।मैच में इंग्लैंड ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

इंग्लिश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर वर्ल्ड रेकॉर्ड 481 रन बनाए। जवाब में मेहमान टीम सिर्फ 37 ओवरों में 239 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उसके लिए सबसे अधिक ट्रैविस हेड ने 51 रनों की पारी खेली, जबकि मार्कस स्टोनिस ने 44 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने 4 विकेट झटके,जबकि मोइन अली ने 3 और डेविड विली ने दो विकेट अपनी झोली में डाले।वनडे में इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत

रनों के लिहाज से इंग्लिश टीम यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2015 में उसने न्यू जीलैंड को 210 रनों से हराया था, जो सबसे बड़ी जीत थी। इसके साथ ही मेजबान टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया है। इससे पहले जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स की तूफानी सेंचुरी, जबकि जेसन रॉय और इयोन मोर्गन की हाफ सेंचुरी की बदौलत इंग्लैंड टीम ने 6 विकेट पर 481 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लिश टीम ने 30 अगस्त, 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ बनाए गए अपने ही वर्ल्ड रेकॉर्ड 3 विकेट पर 444 रनों को तोड़ा।वनडे में इंग्लैंड ने रचा इतिहास, बनाए 481 रन

इंग्लैंड ने मंगलवार को वनडे क्रिकेट में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 481 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह पुरुष क्रिकेट में एक पारी में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट का अब तक यह सबसे बड़ा स्कोर है। दरअसल,इंग्लैंड ने इस मैच में अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है।इससे पहले भी एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम ही था जो उसने इसी मैदान पर 30 अगस्त,2016 को पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।उस मैच में इंग्लैंड ने 50 ओवरों में तीन विकेट केनुकसान पर 444 रन बनाए थे।इस साझेदारी से पहले बेयर्सटो ने जेसन रॉय के साथ पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े थे। रॉय ने भी आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर धोया। उन्होंने 61 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 82 रन बनाए।कप्तान इयोन मोर्गन ने भी 30 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल हैं।

टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीत इंग्लैंड को बैटिंग को कहा

इंग्लैंड की शुरूआत काफी अच्छी रही।।टीम ओपनर जॉनी बेयर्सटो ने 92 गेंदों में 15 चौके और पांच छक्कों की मदद से 139 रनों की पारी खेली। इस मैच में इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने सबसे ज्यादा 147 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 92 गेंदें लीं और 16 चौके तथा पांच छक्के लगाए।दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की।

Comments are closed.